IND vs BAN World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 16 मैच खेले जा चुके। आज बृहस्पतिवार यानी 19 अक्टूबर 2023 को 17वां मुकाबला भारत बनाम बंग्लादेश टीम का आमना- सामना पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में भारत ने अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है। भारत ने तीनों मैच जीतकर हैट्रिक लगा चुकी है। वहीं बंग्लादेश की टीम ने भी 3 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबले में जीत मिली है और मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। बंग्लादेश और भारतीय टीम आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। इसके साथ ही इंडिया की टीम अपने चौथे मुकाबले में चौका लगाने के लिए भरसक प्रयास करेगी।
Read More: Bihar News: आरा में दमाद की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया…
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच
भारत और बंग्लादेश के बींच विश्वकप 2023 का आज 17वां मुकाबला आज पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श मानी जाती है। इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मुकाबले हुए हैं। उसमें टीमों ने 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां वनडे मुकाबले में एक बार भी 225 से कम रन नहीं बने हैं। 2017 में इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। 2021 यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे हुए थे और 5 बार 300 से ज्यादा रन बने। इससे साफ है कि पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श होगी। यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होने वाला है।
Read more: Bahraich Sc Certificate जारी कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी…
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बंग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवनः
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह।