IND vs BAN Highlights: एशिया कप 2023 के सपुर-4 चरण में बंग्लादेश ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली। एशिया कप में भारतीय टीम को 11 साल बाद बांग्लादेश ने हराया है। भारत ने बंग्लादेस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत ने बंग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस मुकाबले में बंग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। जवाब में रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 259 रनों पर ऑलाउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने दमदार शतक जड़ा। उन्होंने वनडे में अपनी 5वीं सेंचुरी ठोकी।
बंग्लादेश की शुरुआत रही खराब
भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी थी। टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर वह फाइनल मैंच मे पहुंच चुका है। उधर श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। बंग्लादेश की शुरुआत अच्छी नही रही। विकेट कीपर लिट्टन दास को मोहम्मद शमी ने 0 रन पर आउट कर पवोलियन भेज दी। उसके बाद तनजिड़ हसन ने 12 गेंद पर 13 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया। शार्दुल ठाकुर ने अनमुल-हक को 11 गेंद पर 4 रन बनाकर विकेट कीपर केएल राहुल के हांथों कैंच करवाया। मेंहदी हसन ने 28 गेंद पर 13 रन बनाया। उनकों अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हांथों कैंच कराया। शमीम हुसैन को रवीन्द्र जडेजा एलबीडब्ल्यू आउट किया।
What a win! 👏
Bangladesh end their #AsiaCup2023 campaign on a high by beating finalists India in the final Super 4 game 💪#INDvBAN | https://t.co/ZOsknWbjNs pic.twitter.com/LKJJ7hdJ4b
— ICC (@ICC) September 15, 2023
शाकिब अल हसन और तौहिद हृदय ने जड़ा अर्धशतक
बंग्लादेश की लड़खडाती पारी को शाकिब-अल-हसन ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। शाकिब-अल-हसन ने 85 गेंद 6 चौके ,3 छक्के की मद्द से 80 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उनके साथी तौहिद हृदय ने उनका बाखूबी साथ दिया। उन्होंने भी 81 गेंद 5 चौके , 2 छक्के की बदौलत 54 रनों की पारी खेली। शाकिब-अल-हसन को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। उसके अगले ही ओवर में तौहिद हृदय को मोहम्मद शमी ने तिलक वर्मा के हांथों कैंच करवाया।
इसके बाद बंग्लादेश के गेंदबाजों ने भी पारी को ज्यादा स्कोर तक ले गए। नासूम अहमद ने 45 गेंद 6 छक्के, 1 चौके की मद्द से 44 रनों की पारी खेली। वह अपने अर्धशतक से मात्र 5 रनों से चूक गए। नासूम अहमद को प्रसिध्द कृष्णा बोल्ड किया। मेंहदी हसन नटआउट 23 गेंद पर 29 रन बनाए। इसकी बदौलत बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 265 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया।
READ MORE: फरीदाबाद – महिला आयोग हरियाणा द्वारा बाल भवन में पौषण माह कार्यक्रम का आयोजन !
शुभमन गिल का शतक नही दिला सका जीत
266 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (121 रन) ने पांचवां वनडे शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। गिल एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण के खिलाफ वह 44वें ओवर तक डटे रहे, उनकी 133 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। अक्षर पटेल (34 गेंद में 42 रन) ने अंत में कुछ शानदार शॉट लगाकर भारत को जीत की दौड़ में बनाये रखा, लेकिन हार से नहीं बचा सके।
READ MORE: लाल सूटकेस में महिला की लाश, पूरे शरीर पर जख्म के निशान हाथ में लिखा है सरिता
खराब रही भारत की शुरुआत
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना पारी की दूसरी गेंद पर पदार्पण कर रहे तंजिम हसन साकिब की गेंद पर अनामुल हक को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गए। तिलक वर्मा पदार्पण में कोई कमाल नहीं कर सके और वह भी तंजिम हसन का शिकार बने। इस तरह तीसरे ओवर में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। केएल राहुल (19 रन) गिल का साथ निभा रहे थे। गिल जहां तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक की ओर पहुंच गये, वहीं राहुल धीमा खेल रहे थे। सूर्यकुमार यादव (26 रन) ने भी निराश किया।