Mahendra Singh Dhoni: भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) को उनके पुराने बिजनेस पार्टनर्स, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा किए गए काउंटर केस के चलते झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से नोटिस भेजा गया है. यह मामला ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी से जुड़ा है, जिसमें दिवाकर और दास डायरेक्टर के पद पर थे. धोनी ने इस साल जनवरी में इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था.
धोनी ने क्या कहा ?
बताते चले कि, ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट’ ने धोनी (MS Dhoni) के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था, जिसके अनुसार उनके नाम पर भारत और विदेशों में क्रिकेट अकादमी खोली जानी थी. हालांकि, धोनी का कहना है कि उनकी डील 2021 में समाप्त हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उनके पूर्व पार्टनर्स मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने ‘एमएस धोनी’ के नाम का उपयोग करके क्रिकेट अकादमियां खोलना जारी रखा. धोनी का दावा है कि इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
बिजनेस पार्टनर्स की प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि, धोनी (MS Dhoni) द्वारा दर्ज इस धोखाधड़ी मामले पर मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए रांची की निजी अदालत में अपने खिलाफ दर्ज केस के काउंटर केस के रूप में हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसी के चलते झारखंड हाई कोर्ट ने एमएस धोनी को भी नोटिस भेजा है, हालांकि सुनवाई की अगली तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है.\
Read More: Virat Kohli के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में किया विश, बेटे अकाय की दिखाई पहली झलक
धोनी के अन्य बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स
धोनी (MS Dhoni) न केवल भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी माने जाते हैं, बल्कि उन्होंने बिजनेस की दुनिया में भी कदम रखा है. वे रांची में ‘माही रेजीडेंसी’ नामक होटल के मालिक हैं और बेंगलुरु में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल की स्थापना कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य क्षेत्रों में भी निवेश किया हुआ है. हाल ही में वे आईपीएल 2025 में खेलने के विषय पर भी चर्चा में रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया है, जिसके तहत उन्हें 4 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी.
धोनी का व्यवसायिक सफर
इस केस के चलते धोनी(MS Dhoni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जहां उनके पुराने बिजनेस पार्टनर्स के साथ विवाद ने एक कानूनी लड़ाई का रूप ले लिया है. हालांकि, धोनी का बिजनेस में बढ़ता रुझान और उनके निवेश की विविधता इस ओर इशारा करती है कि वे क्रिकेट से इतर भी अपनी पहचान बना रहे हैं.