Road Accident in Udaipur:उदयपुर जिले के परसाद कस्बे में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।यहां बालाजी होटल के बाहर हाईवे किनारे खड़े चार युवकों को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। बोलेरो ने युवकों को कुचलते हुए फरार हो गई। हादसे के तुरंत बाद होटल से कुछ युवक बाहर दौड़े और देखा कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। होटल कर्मचारियों और कुछ स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
Read more :Coaching Center के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत,UPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी
चारों युवकों की हुई मौत
वहीं इस दिल दहला देने वाला घटना के बारें में हेड कांस्टेबल ने बताया कि परसाद कस्बे के बाद देर रात को हादसा हुआ था। इस हादसे में चणावदा गांव निवासी चार चचेरे भाई हाईवे किनारे खड़े थे। रात करीब साढ़े 10 बजे उदयपुर अहमदाबाद नेशनल हाईवे नंबर 48 के किनारे खड़े थे।
सड़क किनारे खड़े होने के दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने चारों को कुचल दिया। हादसे में 25 वर्षीय जालम मीणा और 20 वर्षीय अशोक मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। 20 वर्षीय विनोद मीणा और 22 वर्षीय राजू मीणा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। शनिवार सुबह इलाज के दौरान विनोद और राजू की भी मौत हो गई। चारों मृतक युवक आपस में चचेरे भाई थे।
Read more :Bigg Boss OTT 3 के TOP 5 कंटेस्टेंट्स कौन, सामने आ गई लिस्ट..
काम करने के लिए जा रहे थे अहमदाबाद
आपको बता दें कि मृतक के भाई ने बताया कि चारों भाई काम की तलाश में अहमदाबाद जा रहे थे। दो अलग अलग मोटर साइकिल से वे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में उनके पास कॉल आया था कि अहमदाबाद में तेज बारिश हो रही है। वहां चार पांच दिन तक काम मिलना मुश्किल है।
आगे की मोटर साइकिल पर चल रहे युवक जालम और राजू हाईवे के बाहर रुके और पीछे आ रही मोटर साइकिल पर सवार अशोक और विनोद का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद पीछे वाली बाइक भी बालाजी होटल के सामने पहुंच गई। इस दौरान चारों युवक आपस में बात कर रहे थे और घर पर कॉल करके बताया कि अहमदाबाद में तेज बारिश के कारण काम मिलना मुश्किल है। ऐसे में वे वापस गांव आएंगे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन चारों को कुचलते हुए फरार हो गया।
Read more :Meta ने लॉन्च किया सबसे एडवांस्ड ओपन सोर्स AI मॉडल Llama 3.1,एलन मस्क ने शुरू की Grok की ट्रेनिंग
शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप गया
हेड कांस्टेबल सुखलाल ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वाहन ने हादसा किया। हालांकि, मृतक के भाई ने स्थानीय लोगों से बोलेरो के नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त की है। सुखलाल ने यह भी बताया कि दुर्घटना के वाहन की पहचान के लिए नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। इन फुटेज से वाहन की पहचान और हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।