Bihar : बिहार से अजीबो – गरीब मामला सामने आया है। जहां के एक कॉलेज ने अजब-गजब पत्र जारी किया है। आपको बता दे कि मामला बिहार के सीवान जिले का जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज (ZA Islamia PG College) के प्राचार्य ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि एक साथ छात्र-छात्राएं बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। वहीं इससे संबंधित पत्र बीते मंगलवार (03 अक्टूबर) को जारी किया गया है, अब पत्र सामने आया है जिसके बाद इसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है।
Read more : अगला नंबर केजरीवाल का हो सकता है: बीजेपी नेता…
सीवान के ZA Islamia PG College के प्राचार्य इदरीश आलम के द्वारा जारी किया गया पत्र सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि इस पत्र में लिखा गया है की – सूचित किया जाता है कि अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में (एक साथ बैठे/हंसी मजाक करते) महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उनके नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि धारा 29 व 30 के अंतर्गत स्थापित यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है, इसके सारे प्रबंधन का अधिकार शासी निकाय में निहीत है।
Read more : एक बार फिर भूकंप से कांपी उत्तरकाशी की धरती..
दो छात्राओं के बीच हुई थी मारपीट
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले कॉलेज की दो छात्राओं के बीच मारपीट हुई थी, वहीं क्लास रूम और सड़क पर मारपीट का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद इस को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह का फरमान जारी किया है।
Read more : हिंदू विवाह पर Allahabad High Court का ये बड़ा फैसला..
प्राचार्य ने दी सफाई..
वहीं इस तुगलकी फरमान के बाद जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य इदरीस आलम ने कहा कि यह कोई बड़ा मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले लड़कियों में मारपीट हुई थी। बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का चक्कर था। हम लोगों ने बच्चों को डराने के लिए इस तरह का पत्र जारी किया है। हालांकि यह पत्र गलत है। ऐसा नहीं लिखना चाहिए था। इसका मुझे एहसास है, इस पूरे मामले पर सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है।