मुजफ्फरपुर संवाददाता : रूपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दियें. 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता, पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसे लेकर कल सदर अस्पताल परिसर में मेला का उदघाटन एवं साईकिल रैली को हरी झंडी भी दिखया जाएगा. उन्होंने कहा की प्रत्येक माह के 21 तारीख को VHSND कार्यक्रम में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलायें.
READ MORE : राजस्थान प्री डी.एल.एड 2023 परीक्षा का नोटिफेकिशन जारी, 10 जुलाई से करें आवेदन
पदाधिकारियों की ये शिकायत
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, BCM, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक पंचायतों में जाकर परिवार नियोजन दिवस मनायेंगे. लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक पंचायत में उपलब्धि को हासिल करने का निदेश दिया गया। तदालोक में प्रतिवेदन मुख्यालय को प्रतिवेदित करने का भी निदेश दिया गया। लक्ष्य के विरूद्ध आशा का चयन नहीं होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि 15 अगस्त तक आशा का चयन शत-प्रतिशत कर लें। उन्होंने यह भी निदेश दिया की जो जन प्रतिनिधि/मुखिया आशा चयन में बार-बार पत्र देने के बाद भी रूची नहीं लेते हैं तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने अध्यक्षता में आशा का चयन करें और संबंधित जन प्रतिनिधि या मुखिया के संबंध में मुख्यालय को प्रतिवेदित करें।
डयूटी लिस्ट पर चिकित्सक दें ध्यान
टीकाकरण में उन्होंने कहा की ड्यिू लिस्ट पर चिकित्सक ध्यान दें। साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाया जा सके। उन्होंने परिवार नियोजन को लेकर आम जागरूकता हेतु पर्याप्त मात्रा में निरोध/निरोधात्मक सामग्री चिकित्सा केन्द्र पर रखने का निदेश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ-साथ अन्य कार्यालयों में भी काॅन्डोम बाॅक्स रखने का निदेश दिया और इसका रिफिल करने का भी निदेश दिया गया। डेंगू, चिकेनगुनिया के टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा हुई।
READ MORE : नवविवाहिता की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने की कार्यवाही की मांग
अबतक जिले में एक मामलें डेंगू के परिलक्षित हुए हैं, जबकि 2022 में 134 मामले प्रकाश में आये थें। अधिक से अधिक जागरूक करने का निदेश दिया गया। तेज बुखार होने पर एस्प्रीन या ब्रूफेन की गोलियां कदापि इस्तेमाल न करें सिर्फ पारासिटामाॅल ही इसके लिए सुरक्षित दवा है. बैठक में सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें.