बुलन्दशहर संवाददाता : इकरम खान
बुलन्दशहर : जिला सैनी समाज की एक बैठक की बुलंदशहर के चोला रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित की गई। बैठक में जिला सैनी समाज को संगठित करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सैनी समाज के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि यदि समाज को राजनीति में मजबूती दिलानी है तो आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा, तभी मुकाम हासिल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सैनी समाज अब पूरे संघर्ष के साथ राजनीति में अपना मुकाम हासिल करेगा।
READ MORE : डब्लूसीडीसी के लंबित कार्यो को अविलंब पूर्ण करे समिति : ज़िलाधिकारी
सैनी समाज के बच्चों की शिक्षा पर डाला जाए जोर – राजबाला सैनी
शिकारपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राजबाला सैनी ने कहा कि सैनी समाज को अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि पहले हम जिले में अपने समाज की गणना करें, जिससे हमें अपने संख्या बल का सही अनुमान हो। जिससे हम राजनीति में हम अपना हक ले सके। बैठक में दुलीचंद सैनी, ओमप्रकाश सैनी, जितेन्द्र सैनी, नरेन्द्र सैनी, रजनीश सैनी, विनय सैनी, पंकज सैनी आदि ने भी बैठक में अपने विचार रखे।
READ MORE : घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 70 वर्षीय वृद्ध का शव
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सैनी, सजीत सैनी, विशाल सैन्ी, सतीश सैनी, लोकेश सैनी, धनेश्वर सैनी, बन्टी सैनी, सूरज सैनी, सोनू सैनी, दीपक सैनी, मयंक सैनी, नरेन्द्र सैनी, विनय सैनी, जय प्रकाश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, योगेन्द्र सैनी, वीरेन्द्र सैनी, राजीव सैनी, गजेन्द्र सैनी, उदयवीर सिंह सैनी, विजय सैनी, राजकुमार सैनी, योगेश सैनी, विवेक कुमार सैनी, नरेश कुमार सैनी एडवोकेट, रमेशचंद सैनी, राजीव सैनी गुलावठी, त्रिलोक सैनी, रजनीश सैनी, चन्द्रप्रकाश सैनी, इन्द्रप्रकाश सैनी, राजेन्द्र सिंह सैनी, देवीराम सैनी, नन्नू सैनी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।