Team India: भारतीय टीम ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती है. इस शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. फैंस से लगाकर सभी क्रिकेटरों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. सोशल मीडिया पर कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
Read More: Amarnath Yatra: बालटाल और पहलगाम मार्गों से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी
भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इस बड़ी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खशी साफ तौर पर नजर आई. बीते दिन मैच जीतने के बादरोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या तक कई प्लेयर्स अत्यंत भावुक हो गए थे. इस ऐतिहासिक जीत की खुशी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चेहरों पर देखने लायक थी..इस पल को कैमरे में भी कैद किया गया.. और अब फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है.
दलेर मेहंदी के गाने पर किया डांस
सोशल मीडिया पर भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दलेर मेहंदी के लोकप्रिय गाने ‘तुनक-तुनक’ पर एक आनंदमय डांस करते हुए दिखाई दे रहे है.
Read More: चुनाव जीतने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने की मन बात, कहीं ये खास बातें…
Virat-Arshdeep का भांगड़ा
आपको बता दे कि वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को उनके चैंपियन बनने की खुशी और उत्साह साफ दिखाई दिया. शुरुआत में अर्शदीप सिंह ने भांगड़ा के माध्यम से जश्न मनाया. जिसमें फिर विराट कोहली भी उनके साथ देने के लिए उतरे. उन्हें देखकर रिंकू सिंह भी अक्षर पटेल के साथ नाचने का मजा लेने लगे. यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. यह भी बता दे कि विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है. कुछ ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की.
टी20 विश्व कप 2024 में दूसरी जीत
भारत ने इस टी20 विश्व कप 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. पहली बार साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इस खिताब को हासिल किया था. इस विजय के बाद भारत को अनुमानित 2.45 मिलियन डॉलर. यानी लगभग 20.42 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई. साथ ही. साउथ अफ्रीका को भी 1.28 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 10.67 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला.