मानसून के दौरान सफर करने में रुकावट न आए और मजा किरकिरा न हो, इसके लिए बारिश में ट्रैवल के इन आइडियाज को अपनाएं।
Travelling Tips In Rainy Weather : यदि आप भी प्रकृति प्रेमी है और मानसून में ट्रैवल करना आपका शौक है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। दरअसल, मानसून की शुरुआत के बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे बारिश की मौसम में जंगल और पहाड़ो पर ट्रैवल करना पसंद करते है और बारिश के दौरान कई – कई दिनों तक पहाड़ों में रहकर एडवेंचर करते हैं। इन दिनों में यात्राएं बेशक एडवेंचर्स रहती है,लेकिन बाकी के दिनों की अपेक्ष इन दिनों में ट्रैवल करने के लिए ख़ास तैयारी की आवश्यकता होती है। ताकि, बारिश और इस दौरान होने वाली दिक्क्तों के लिए आप तैयार रह सकें और इन दिक्क्तों की वजह से आपकी यात्रा खराब न हो जाएं। आइए जानते है, मानसून के सीजन में यात्रा करते समय आपको पैकिंग में किन बातों का ध्यान देने की जरूरत है।

READ MORE : ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस हैं करोड़ों की कारों की मालकिन, जानिए कितनी है नेट वर्थ
मानसून के दौरान यात्रा में इन बातों का रखें ध्यान
सुरक्षित ड्राइविंग

मानसून के दिनों में यदि आप रोड ट्रिप कर रहे है तो , इस दौरान गाडी को सावधानी पूर्ण तरिके से चलाएं। इसके साथ ही गाडी की रफ्तार को नियनट्रीट रखे और सुरक्षा का ध्यान दें।
वॉटर प्रूफ फुटवियर

मानसून के दौरान सफर करते समय आप कपड़े या लेदर के जूतों की बजाय वॉटरप्रूफ फुटवियर का इस्तेमाल करें। कोशिश करें ऐसे फुटवियर का चुनाव करें जिनमें अच्छी ग्रिप हो और जो बारिश में फिसले नहीं।
खाने का सामान रखें साथ

मानसून के दौरान सफर करने के समय खाने का समान साथ जरूर रखें। क्योकि मानसून के दौरान होटल मिलने में दिक्क्त हो सकती है। हाइवे पर तेज बारिश में आपको बारिश के रुकने का इन्तजार करना पड़ता है। इसलिए जरुरी है कि, आप सफर के दौरान अपने पास खाने – पीने की सामग्री अपने पास जरूर रखें। ऐसे में अपने साथ गाड़ी में खाने पीने का कुछ सामान, जैसे स्नैक्स,फल, पानी आदि जरूर रखें। खासकर अगर साथ में बच्चे सफर कर रहे हैं तो खाना लेकर जाएं।
साथ रखें छाता

आप अपने बैग में हमेशा छोटा छाता कैरी करें। ये आपको गीला होने से बचा सकता है। यही नहीं, आप बारिश में कहीं फसेंगे भी नहीं।
साथ कैरी करें ड्रायर

हेयर ड्रायर बरसात में ट्रैवल के दौरान आपके काफी काम आ सकता है। बालों को सुखाने के साथ साथ ये आपके कपड़े, जूतों या अन्य चीजों को भी ड्राई रखने में मदद करेगा।