Loksabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 283 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. अभी 4 चरणों के चुनाव बाकी हैं. 13 मई को चौथे चरण में 9 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चौथा चरण इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि इस फेज में होने वाली सीटों पर फेरबदल होने की बहुत संभावनाएं हैं.
Read More: ‘सोनिया गांधी कैसे जा सकती मंदिर,क्या हिंदू चुप बैठेगा?’नाना पटोले के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा
पिछले चुनाव में किस दल ने कहां मारी बाजी ?
बताते चले कि, चौथे चरण की 96 में से 42 सीटों पर 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2009 में बीजेपी ने इनमें से महज 10 सीटें ही जीती थीं. जबकि 2014 के चुनाव में 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी.2011 में बनी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी इन सीटों पर तेजी से आगे बढ़ी है. वाईएसआर कांग्रेस ने 2014 में 9 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में उसने 22 सीटें जीत ली थीं. दूसरी ओर कांग्रेस लगातार जनाधार खो रही है. 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने 50 सीटें जीती थीं. जबकि, 2014 में 3 और 2019 में 6 सीटें ही जीत सकी थी.
चौथे चरण में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 43 सीटों पर 40 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए थे. जबकि, इन 43 सीटों पर कांग्रेस को 10 फीसदी से भी कम वोट मिले थे.
चौथे चरण में दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर
लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी चुनाव लड़ रहे हैं. लखीमपुर खीरी सीट पर लोगों की ख़ास निगाहें हैं. कई तरह के आरोपों के बाद भी बीजेपी ने उनपर भरोसा जताया है. अजय मिश्रा टेनी अगर चुनाव जीते तो हैट्रिक लगा सकते हैं. यहां से गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सपा के उत्कर्ष वर्मा को संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया है. बसपा ने अंशय कालरा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Read More: मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की हुई तलाशी,कांग्रेस ने EC से पूछा सवाल..
अखिलेश यादव vs सुब्रत पाठक
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 12 साल बाद फिर एक बार कन्नौज से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से सपा प्रमुख की टक्कर हो रही है. वही बसपा ने इमरान बिन जफर को मैदान में उतारा है. सांसद सुब्रत पाठक ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा नेता डिंपल यादव को हराया था.
साक्षी महाराज vs अन्नू टंडन
इसके अलावा उन्नाव में मौजूदा भाजपा सांसद साक्षी महाराज (स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी) का मुकाबला सपा की अन्नू टंडन से है। भाजपा के चार उम्मीदवार- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि भाजपा से राजेश वर्मा सीतापुर से पांचवीं बार जीतने के लिए मुकाबले में हैं।
Read More: ‘कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे’कौशांबी में गरजे अमित शाह