हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई : माधौगंज इलाके में तेज रफ्तार दो बाईकों में भिडंत हो गई। जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। दोनों बाइक सवार कांवर भरने के लिए मेंहदीघाट जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे घायल कांवरिया को इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
READ MORE : अगस्त माह में इन तारीखों से पहले निपटा ले बैंक के काम…
बताया गया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर ज्योली निवासी दो कांवरिया शुभम सिंह, यशू शर्मा जल भरने मेंहदीघाट जा रहे थे। जब वह बाइक से तपनौर मार्ग के मटियामऊ के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों बाइक सवार तेजी से आ रहे थे। इसलिए दोनों की आमने सामने से भिडंत हो गई।
हादसे का जायजा लेने बिलग्राम पहुंचे सीओ
जिसमें एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक घायल है। यह दोनों मेंहदीघाट से जल लाकर सुनासीर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने वाले थे लेकिन किसको ये पता था कि यह दोनों काल के गाल में समां जाएंगे।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। यह हादसा देर रात हुआ जिसका जायजा लेने के लिए सीओ बिलग्राम मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने घायल कांवरिया को सीएचसी में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
READ MORE : ‘ना रेडी’सॉन्ग पर धवन ने किया जबरजस्द डांस, वीडियो वायरल….
एएसपी ने दी मामले की ये जानकारी
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रकरण थाना माधौगंज का है, जहां दो कांवरिया जल भरने के लिए मेंहदीघाट जा रहे थे। जिनकी बाइक असंतुलित होकर तपनौर के पास गिर गई। जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत स्थिर है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।