फरीदाबाद : फरीदाबाद में पुलिस कस्टडी में हुई पूछताछ के लिए लाए गए साइबर फ्रॉड के आरोपी की मौत के बाद दूसरे दिन मृतक के परिजनों के साथ मिलकर सैकड़ों लोग आज फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल बादशाह खान के बाहर एकत्रित हुए और जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उचित कानूनी कारवाही की मांग की और सड़क पर बैठ गए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री आफताफ अहमद भी उनके साथ सड़क पर बैठ गए और डीसीपी लेबल के अधिकारियों से बात करने की मांग पर डट गए ।वहीं हंगामा बढ़ता देख तुरंत मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेंद्र कादयान ने हंगामा कर रहे लोगों की मांग पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।
READ MORE: एग्री स्टैक योजना समिति की बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार मे हुआ आयोजन
नागरिक अस्पताल बादशाह खान के बाहर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे यह लोग मृतक शैकूल के परिजन है और उसके समर्थक हैं जो पुलिस पर शैकुल की पीट पीट कर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर कारवाही की मांग करते हुए अस्पताल के बाहर ही सड़क पर बैठ गए और डीसीपी लेबल के अधिकारी से बात करने की मांग की जिसके बाद सड़क पर बैठे लोगों और विधायक आफताफ़ अहमद की मांग पर मौके पर पहुंचे और उनकी मांग पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का उन्हें आश्वासन दिया ।
READ MORE: अमेरिका जाना चाहते हैं अभिषेक, बुधवार को हाईकोर्ट में अंतरिम सुरक्षा की लगाई अर्जी
मजिस्ट्रेड की निगरानी में होगा पोस्मार्टम
जिसके बाद पीड़ित परिवार और प्रदर्शन कर रहे लोग मेजिस्ट्रेड के सामने बयान देकर मृतक का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। बता दें की 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद मृतक का मजिस्ट्रेड की निगरानी में पोस्टमार्टम करने पर सहमति जताई। गौरतलब है की चार दिन पहले राजस्थान के अलवर से पूछताछ के लिए लाए गए फ्रॉड के मामले में आरोपी शैकुल की बीते कल मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में डीसीपी नरेंद्र कादयान ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है जिसपर सहमति बनी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाही अमल में लाई जाएगी।