BJP प्रदेश कार्यसमिति बैठक
2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा.जहां चुनाव से पहले तक पार्टी ने यूपी को लेकर 80 की 80 सीटों को जीतने का दावा किया तो वहीं चुनाव के नतीजे आने के बाद ये दावा पूरी तरह से फेल हो गया.चुनाव के नतीजे के बाद रविवार को भाजपा की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 हजार से अधिक नेता शामिल हुए.बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति भी तय हुई.इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी,जो लोग उछल कूद करने का प्रयास कर रहे हैं मुझे लगता है इन्हें दोबारा उछल कूद का मौका नहीं मिलेगा।
अतिआत्मविश्वास के कारण हम चुनाव हारे-सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे अपने संबोधन में कहा,उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014, 2017 और 2019, 2022 में जबरदस्त सफलता प्राप्त की…..2017, 2019 और 2022 में जितना मत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में था उतना ही मत प्रतिशत 2024 में भी रहा.सीएम येागी ने कहा हम तो जीत ही रहे हैं इसी आत्मविश्वास के कारण हम चुनाव हारे हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विपक्ष के दुष्प्रचार को लेकर भी बड़ी बात कही उन्होंने कहा….विपक्ष ने संविधान खत्म करने जैसी झूठी बातें फैलाई जिससे लोगों की नाराजगी का सामना हमें करना पड़ा।
“उपचुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा”
मुख्यमंत्री ने कहा….हमने नगर निकाय चुनाव में सभी 17 मेयर सीटें जीतीं, सर्वाधिक नगर निकायों की सीट हम जीते.प्रदेश में सर्वाधिक चेयरमैन और पार्षद हमारे हैं.आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में हमने जीत दर्ज की आने वाले सभी 10 विधानसभाओं के उपचुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगा इसके लिए हमें अभी से जुट जाना है…..यही हमारा संकल्प आज से होना चाहिए.जिले में मेयर से लेकर पार्षद तक हमारा है। एक–एक व्यक्ति को जुटना होगा, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, महापौर, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, एमएलसी, राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद को मिलकर संकल्प को पूरा करना है।
सपा के कार्यकाल की दिलाई याद
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा,मोहर्रम में कभी सड़कें सूनी हो जाती थी आज मोहर्रम हो रहा है ये पता भी नहीं चलता.ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे,पीपल के पेड़ काटे जाते थे…सड़कों के तार हटाए जाते थे लेकिन आज कहा जाता है गरीब की झोपड़ी नहीं तोड़ेंगे.सीएम ने कहा हमारा साफ तौर पर निर्देश है कि पर्व और त्योहार मनाना है तो नियमों के अंतर्गत मनाओ वरना घर में बैठ जाओ.सीएम ने कोरोना काल को याद दिलाते हुए बैठक में अपने संबोधन के दौरान कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा ही संगठन का मंत्र दिया था कोरोना के समय भी भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जनता की सेवा कर रहे थे मगर अन्य की राजनीतिक दल का सदस्य नहीं दिखा था।