Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक 6 साल की बच्ची का बदमाशों ने दिन दहाड़े अपहरण कर लिया बच्ची के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्ची के परिजनों से 3 करोड़ रुपये फिरौती के मांगे जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि, मेरठ में शास्त्री नगर इलाके से 6 साल की बच्ची का अपहरण किया गया जब बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी तो अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को किडनैप कर लिया हालांकि पुलिस को जब इसकी सूचना परिजनों ने दी तो बदमाशों ने पुलिस के डर से 2 घंटे बाद ही बच्ची को घर पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।
6 वर्षीय बच्ची का अपहरण
बच्ची के अपहरण को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है यहां रहने वाले महबूब हक जल निगम में जेई हैं। उनकी 6 साल की बच्ची जब स्कूल से लौटी तो किडनैपर्स ने बच्ची को किडनैप कर लिया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इलाके के आस-पास छानबीन शुरू कर दी पुलिस के डर से किडनैपर्स बच्ची को 2 घंटे बाद वापस घर छोड़ आए और फरार हो गए लेकिन देर रात हुई मुठभेड़ के बाद तीनों अपहरण कर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पिता से किडनैपर्स ने मांगी 3 करोड़ रुपये फिरौती
पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता गोली लगने की वजह से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बच्ची के अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियो ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से जिले को सील कर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। इलाके में पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी को देख बदमाशों ने मात्र 2 घंटे के भीतर ही बच्ची को उसके घर के पास छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से देर रात 6 घंटे के भीतर 3 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 अपहरणकर्ता घायल हो गए।
Read more: Uttar Pradesh: सरकार ने राज्य कर्मचारियों को संपत्ति विवरण देने के लिए एक महीने का दिया अतिरिक्त समय
पुलिस मुठभेड़ में 2 किडनैपर्स ढेर
आपको बता दें कि, बच्ची के अपहरण की साजिश उसके जेई पिता के पूर्व ड्राइवर ने ही अंजाम दिया था। महबूब अल हक जल निगम में जेई हैं जो शास्त्री नगर सेक्टर-9 में किराए पर रहते हैं उनकी 6 वर्षीय बेटी मायशा बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है सोमवार को दोपहर करीब 1 बजकर 55 मिनट पर मायशा को ऑटो चालक ने घर के बाहर छोड़ा था। इसी दौरान नकाबपोश 2 बदमाशों ने बच्ची को कार में बिठाया और वहां से फरार हो गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने करीब 2 बजकर 15 मिनट पर बच्ची के पिता को कॉल किया और 3 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। पिता ने बच्ची का अपहरण होने की सूचना जिलाधिकारी दीपक मीणा, और एसएसपी डॉ विपिन तांडा को दी जिसके बाद पुलिस,एसओजी और सर्विलांस टीम को बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया।