Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बयानों का दौर शुरु हो गया है राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखा जा रहा है इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को नागपुर (Nagpur) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां वह अपने हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंचे इस दौरान उन्होंने एक बार फिर संविधान बदलने के आरोप को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
महाराष्ट्र चुनाव में छाया संविधान बचाओ का मुद्दा
नागपुर (Nagpur) में आयोजित संविधान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम देश को बताना चाहते हैं कि,कांग्रेस पार्टी देश में 90 प्रतिशत लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ रही है जो संविधान देश में सभी की बराबरी की बात करता है एक व्यक्ति एक वोट की बात करता है और सभी धर्मों,जातियों,राज्य और भाषा का सम्मान करना सिखाता है।
संविधान के नाम पर BJP को घेरने की कोशिश
लोकसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने की लड़ाई पर जोर देकर बीजेपी को घेरने में जुटी है संविधान बचाओ के दम पर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गणित को बिगाड़ दिया जिसको देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी फिर से संविधान बचाओ के नाम पर महाराष्ट्र के चुनावी घमासान में उतरी है।
BJP ने संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया
वहीं उधर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ऊपर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया है बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा,कांग्रेस पार्टी संविधान को नोटपैड की तरह इस्तेमाल कर रही है कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संविधान के नाम पर लाल किताब बांटी गई।बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा,नोटपैड जैसी दिखने वाली इस किताब में सामने के हिस्से में Constitution Of India लिखा हुआ था जबकि अंदर के पहले पेज पर प्रिंबल था और बाकी सारे पेज कोरे थे।
“मोहब्बत के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाना है”
भाजपा महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया कि,संविधान सिर्फ बहाना है लाल पुस्तक को बढ़ाना है मोहब्बत के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाना है।बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने पलटवार करते हुए कहा,राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नागपुर आए तो बीजेपी वाले इतने घबरा गए फेक नैरेटिव बनाने लगे लेकिन डरो मत संविधान और राहुल गांधी समय-समय पर तुम्हारे झूठ का पर्दाफाश करेंगे!यह तो बस शुरुआत है।