हरदोई संवावददाता : Harsh Raj
हरदोई : हरदोई मे क्षत्रिय सभा के कार्यक्रम में हरदोई पहुंचे दयाशंकर सिंह, स्वामी प्रसाद को मानसिक रूप से विछिप्त बताया, दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता से हार चुके हैं चुनाव, दयाशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि योगी जैसे हमारे देश मे भी होने चाहिए ताकि देश सुधर सके, लखनऊ में लगे अखिलेश यादव को पीएम बनने के पोस्टर पर दयाशंकर ने कसा तंज, अखिलेश पर तंज कसते हुए दयाशंकर ने कहा कि बिना सांसद के अगर पीएम बन सकते हैं तो अखिलेश बन जाए, आजम खान को एनकाउंटर के डर की बात को लेकर बोले दयाशंकर कहा जो अपराधी है वह डरेगा जो अपराधी नहीं है वह खुलेआम घूमेगा।
Read more : लियो के आगे दूसरे फिल्मों का कारोबार हुआ ठप
Read more : मेरठ मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टर सस्पेंड
योगी जैसा मुख्यमंत्री उनके यहां बने..
पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। स्वामी प्रसाद मौर्य को दयाशंकर सिंह ने विक्षिप्त बताया तो वही गठबंधन के सवाल पर कहा कि आज मुलायम सिंह की आत्मा रो रही होगी कांग्रेस के साथ अखिलेश ने जो गठबंधन किया है यह बेमेल गठबंधन है।वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में योगीराज की लोग तारीफ कर रहे हैं। इंग्लैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि योगी जैसा व्यक्ति अगर हमारे यहां होता तो हमारा देश सुधर जाता देश के कई ऐसे राज्य हैं, जहां की हाई कोर्ट कहती हैं कि कानून व्यवस्था सीखनी है तो यूपी में जाकर योगी से सीखो, कई प्रदेशों के लोग चाहते हैं कि योगी जैसा मुख्यमंत्री उनके यहां बने।
बयान बाजी करके चर्चा में रहना चाहते हैं..
हरदोई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के सामान्य से कार्यकर्ता से चुनाव हार गए और तब से वह विक्षिप्त हो चुके हैं और अपने को चर्चा में आने के लिए इस तरह की बयान बाजी करके चर्चा में रहना चाहते हैं। यह उनको सुधार करना चाहिए और इस तरह की बयान बाजी से बचना चाहिए।
35 लाख करोड रुपए का निवेश किया..
सीएम योगी के तारीफों के पुल बांधे – मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि योगी जी के राज को पूरे देश ही नहीं दुनिया में एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि योगी जैसा कोई हमारे देश में आ जाए तो देश सुधर जाए। देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां हाई कोर्ट कहती हैं कि कानून व्यवस्था सीखनी है तो यूपी जाकर योगी से सीखो। कई प्रदेश के लोग चाहते हैं कि योगी जैसा हमारा मुख्यमंत्री बने। जैसी कानून व्यवस्था योगीराज में है इसीलिए यहां पर उद्योगपतियों ने आकर 35 लाख करोड रुपए का निवेश किया है।
Read more : थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम..
अपराधी नहीं है वह खुलेआम घूमेगा..
वही गठबंधन के सवाल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह बेमेल गठबंधन है, मुलायम सिंह की आत्मा आज रो रही होगी कि जिस कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने पार्टी बनाई जिसके लिए लाठी खाई और जेल गए आज हमारा बेटा ही उसे बेच रहा है कांग्रेस से समझौता कर रहा है। वही आजम खान को एनकाउंटर के डर की बात को लेकर बोले दयाशंकर कहा जो अपराधी है वह डरेगा जो अपराधी नहीं है वह खुलेआम घूमेगा।