Bihar: मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरीय नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर अपराधियों ने गोली चलाकर हमला कर दिया. यह घटना उस समय घटी जब पंकज यादव (Pankaj Yadav) कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. अचानक, बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली लगने के बाद पंकज यादव बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
इलाके में मचा हड़कंप
बताते चले कि घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पंकज यादव (Pankaj Yadav) को आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, पंकज यादव को एक गोली उनके सीने के दाहिनी ओर लगी है. वहीं, अपराधियों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि पंकज यादव (Pankaj Yadav) के परिजनों का कहना है कि वह हर दिन की तरह सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में टहल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसाई. पंकज यादव ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन एक गोली उन्हें लगी. हमले को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि यह हमला सुनियोजित था और हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे.
Read More: Jio और Airtel की टेंशन बढ़ी! BSNL ने टक्कर देने के लिए पेश किया धमाकेदार प्लान
पुलिस की छानबीन जारी
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पंकज यादव को गोली मारने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और अपराधियों की तलाश में पुलिस सक्रिय रूप से लगी हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं और प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई
इस हमले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि वहां योगी आदित्यनाथ के भय से अपराधियों का दमन हो रहा है। नीरज कुमार ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए सरकार भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा, यह कहते हुए कि जब बिहार की जनता बाढ़ की समस्या से जूझ रही है, तब तेजस्वी दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं.
पंकज यादव (Pankaj Yadav) पर यह हमला मुंगेर में अपराधियों के बढ़ते मनोबल की एक झलक है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और राजद के समर्थकों में आक्रोश फैल गया है.