Loksabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने एक बार फिर से देश में महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा.राहुल गांधी ने कहा,अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम आपको 5 गारंटियां बहुत जल्द देंगे….जो किसान,युवा,मजदूर,महिलाएं,आशा वर्कर्स और सेना से जड़ी होंगी।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना के जवानों के लिए शुरु की गई अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने बताया…इंडिया गठबंधन की सरकार जैसे ही आएगी हन अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे,उन्होंने कहा हिंदुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए,शहीद का दर्जा सबको मिले,सबको पेंशन मिले और सबको कैंटीन मिले।
Read More: Rajasthan के भीलवाड़ा में गरजे अमित शाह बोले-70 साल से धारा 370 को संभालकर बैठी थी कांग्रेस
GST पर राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल
राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि,जीएसटी को हम बदल देंगे.हमारी सरकार आने पर एक टैक्स होगा,कम से कम टैक्स होगा..आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन भी हम दो गुना कर देंगे.जितना कर्ज पीएम मोदी ने अरबपतियों का माफ किया है उतना पैसा हम गरीबों को देंगे.गरीब परिवारों की हम लिस्ट निकालेंगे,हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी उसके खाते में हर साल एक लाख रुपये डालेंगे और हर महीने का साढ़े आठ हजार रुपये खाते में आएगा।
मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए न्यूनतम मजदूरी का ऐलान
भागलपुर में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा,आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग है जिसके पास उतना धन है उतना 70 करोड़ लोगों के पास है.एक तरफ अडानी अम्बानी को धन दिया जाता है दूसरी तरफ छोटे व्यापारी गरीब परेशान है.नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का धन पूंजीपतियों को पकड़ाते हैं,अडानी को हिन्दुतान का एयरपोर्ट,पोर्ट, सोलर पावर,डिफेंस सब अडानी को है भाजपा को 150 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है.हमारा गठबंधन क्या करेगा बताता हूँ…मोदी ने 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्जा माफ किया।राहुल गांधी ने कहा किसानों को हम दो गारंटी देंगे जिसमें कर्जा माफी और गारंटी न्यूनतम समर्थन मूल्य शामिल होगा.हम आशा आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन दोगुना करेंगे.मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए न्यूनतम मजदूरी देंगे.
Read More: हर रोज एक नया खुलासा!’स्लो डेथ की हो रही साजिश’AAP नेता का केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा