Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा, जिस वजह से पूरे देश-विदेश में एक अलग तरह का माहौल है। चारों तरफ सिर्फ भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर ही चर्चा हो रही है। गांवों और शहरों में शोभा यात्राएं भी निकाली जा रही हैं, इस बीच राममंदिर में प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राम मंदिर को सजाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है, इस कड़ी में आंध्र प्रदेश के दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि- ” आजकल पूरा देश राममय है, महात्मा गांधी भी रामराज्य की बात किया करते थे।”
Read more : देश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे और भीषण ठंड का कहर,मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर जारी की चेतावनी…
“आजकल पूरा देश राममय है”- PM मोदी
PM मोदी आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर में पूजा और दर्शन करने के दौरान उन्होनें ने कहा,- ”रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पूर्व मेरा व्रत चल रहा है, आजकल पूरा देश राममय है, प्रभु राम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा और आस्था भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है, प्रभु राम समाज जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं”।
Read more : Ayodhya के ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने बुंदेलखंड के योगी,निकल पड़े पैदल
“धर्म यानी कर्तव्य सर्वोपरि हो जनता ही राजा है”
इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) का उद्घाटन किया जिसके बाद PM मोदी ने कहा,- ”भगवान राम भरत से कहते हैं कि मुझे विश्वास है तुम कामों को बिना समय गंवाए पूरा करते हो जिसमें लागत कम है, पिछले कई सालों में हमारे सरकार ने लागत पर ध्यान दिया है।” इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि- ” रामराज्य सुशासन 4 स्तंभों पर खड़ा था, ये चार स्तंभ- जहां सम्मान से बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा कर चल सके, जहां हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, जहां कमजोर की सुरक्षा हो और जहां धर्म यानी कर्तव्य सर्वोपरि हो जनता ही राजा है, सरकार जनता की सेवा करती है।”