Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान में आज कड़ी सुरक्षाकर्मी की तैनाती के बीच आम चुनाव हुए. चुनाव होने के बाद वोटों की गिनती जारी है. इसके संपन्न होने के बाद पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में है, इसके बावजूद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थित उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे है. जिसने सभी को चौंका दिया है.
read more: Dessert: खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन करें,तो ट्राई करें ये टेस्टी डेजर्ट
चुनावी रेस में कौन आगे?
आपको बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि उनको सेना का समर्थन प्राप्त है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थित उम्मीदवारों ने सेना की पसंद माने जा रहे पीएमएलएन चीफ नवाज शरीफ की पार्टी को फिलहाल रेस में पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अभी तक सबसे अधिक 62 सीटें जीती है. बता दे कि आज पाकिस्तान में वोटिंग सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली.
जेल में रहने के बावजूद इमरान खान ने संभाली कमान
पाक के राजनीतिक इतिहास में आज की तारीख 9 फरवरी एक महत्वपूर्ण तारीख बन गई है. वहीं बताते चले कि कई मामलों में दोषी ठहराए गए इमरान खान जेल के भीतर से ही चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. इमरान खान के भाषणों और बयानों को एआई टूल के जरिए प्रचारित किया जा रहा है और उनके भाषणों को वीडियो में तब्दील किया गया ताकि लोग अपने नेता से कट नहीं पाए. इस तरह तकनीक और चुनावी रणनीति से इमरान खान की पार्टी एक तरह से सेना पर भारी पड़ती नजर आ रही है. अब ये चुनावी नतीजे साफ होने पर ही पता चलेगा कि इमरान खान की रणनीति कामयाब हुई या नहीं.
read more: संसद में Ram Mandir पर धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी मोदी सरकार,BJP ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप