Lok Sabha Speaker: देश में 18वीं लोकसभा के लिए संसद का पहला सत्र 24 जून से शुरु होगा इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एक बड़ी बैठक होने वाली है.बैठक में एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे जहां लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर चर्चा की जाएगी.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होने वाली मंत्रिसमूह की बैठक में संसद सत्र के दौरान एनडीए गठबंधन के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और कुछ अन्य महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे जहां वो लोकसभा स्पीकर के लिए सभी दलों की सहमति जानेंगे।
Read More: पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण, पति ने पत्नी को प्रेशर कुकर से कूचकर मार डाला
24 जून से शुरु होगा संसद का विशेष सत्र
आपको बता दें कि,संसद का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा.24 और 25 जून को नवनिर्वाचित लोकसभा के सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे.26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे.सदन में कांग्रेस नेता के.सुरेश सबसे वरिष्ठ हैं.ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि,उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जा सकता है।लोकसभा स्पीकर का चुनाव 26 जून को होगा जबकि डिप्टी स्पीकर के चुनाव की तारीख स्पीकर तय करेंगे.24 जून से संसद का विशेष सत्र शुरु हो रहा है.24 और 25 जून को नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी।
26 जून को PM मोदी रखेंगे नाम का प्रस्ताव
आम तौर पर नई सरकार के गठन के बाद संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है.प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद को बनाया जाता है.प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होता है.सत्ता पक्ष के दल और विपक्ष मिलकर स्पीकर के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हैं.जिसके बाद प्रधानमंत्री या संसदीय कार्य मंत्री उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव करते हैं.26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव पेश करेंगे।
Read More: एयर होस्टेस का खुलासा…असल जिन्दगी में काफी ज्यादा एटीट्यूड रखती हैं Kiara Advani
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक
1947 में जब से देश आजाद हुआ तभी से लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता रहा है लेकिन ऐसा पहली बार है जब विपक्ष ने लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांगा है.उपाध्यक्ष पद को लेकर अड़े विपक्ष ने सरकार को चेतावनी दी है कि,अगर सरकार इस मांग पर सहमत नहीं हुई तो विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पर अपना प्रत्याशी उतारेगा।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज इन्हीं मुद्दों को लेकर एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.बैठक में मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे जो लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामों को लेकर चर्चा करेंगे।