मुरादाबाद संवाददाता- इरशाद
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जनपद जो विश्व में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है,मुरादाबाद में पीतल पूरी दुनिया भर में एक्सपोर्ट किया जाता है। लेकिन इसराइल और हमास युद्ध की वजह से पीतल एक्सपोर्ट पर भारी असर देखने को मिला है। मुरादाबाद जनपद में पीतल एक्सपोर्ट से जुड़े हुए एक्सपोर्टर सतपाल (EPCH) का कहना है, मुरादाबाद से डेकोरेटिव आइटम दुबई एक्सपोर्ट की जाते थे। जिसमें दुबई एक्सपोर्ट किए जाने के बाद तमाम प्रोडक्ट मिडिल ईस्ट दुबई में बैठे हुए होलसेलर वहां से सप्लाई करते थे, लेकिन इस युद्ध की वजह से व्यापार में बहुत ज्यादा गिरावट आई है।
इस समय पीतल के प्रोडक्ट कोई भी खरीदने को तैयार नहीं है। इसकी एक अहम वजह यह भी है कि लोगों को पीतल से अपने घरों को डेकोरेट करने का शौक है, लेकिन इस समय पूरी दुनिया में हालत खराब है। जिसकी वजह से मुरादाबाद के एक्सपोर्ट पर भारी असर पड़ा है। मुरादाबाद जनपद में कोरोना कल से पहले मुरादाबाद की एक्सपोर्टरों ने बहुत अच्छा व्यापार कर था। लेकिन उसके बाद कोविद में भी पीतल एक्सपोर्ट सही रहा लेकिन यूक्रेन रूस की वार में व्यापार में थोड़ी सी गिरावट आई थी लेकिन हमाज़ और इजरायल युद्ध का असर बहुत ज्यादा पड़ा है। इस समय भारी गिरावट आई है।
Read more: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव
आखिर क्यों पीतल एक्सपोर्ट में आई गिरावट
दरअसल मुरादाबाद जनपद से एक्सपोर्ट पूरी दुनिया में कर जाता है लेकिन इस समय युद्ध की वजह से पीतल एक्सपोर्ट में भारी गिरावट आई है, मुरादाबाद जनपद में पीतल एक्सपोर्ट एसोसिएशन से जुड़े हुए सतपाल का कहना है दुबई मिडल ईस्ट में होलेसलरों इंपोर्टर है जो दुबई में इंपोर्ट करके मिडल ईस्ट में अलग-अलग देश में भारत से पीतल मांग कर दुबई से एक्सपोर्ट करते हैं लेकिन इस समय युद्ध होने की वजह से दुबई से कोई भी आर्डर नहीं मिला है जिसकी वजह से एक्सपोर्टर के सामने कई सारी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।
जानिए कितना होता है इजराइल को एक्सपोर्ट

मुरादाबाद जनपद ने पूरी दुनिया में पीतल के एक्सपोर्ट करके अपनी पहचान पीतल नगरी के नाम से बनाई गई है मुरादाबाद जनपद की कई कंपनियां ऐसी हैं जो इसराइल को पीतल एक्सपोर्ट करती है मुरादाबाद जनपद के नामी एक्सपोर्टर सतपाल का कहना है मुरादाबाद से 5 करोड़ से लेकर 7 करोड रुपए का इजराइल में एक्सपोर्ट किया जाता है लेकिन इजराइल में जंग होने की वजह से पूरी तरीके से इसराइल से कोई भी आर्डर नहीं मिला है।
दुबई में क्या-क्या होता है एक्सपोर्ट
मुरादाबाद जनपद में लगातार अलग-अलग देश में एक्सपोर्ट किया जाता है लेकिन इस समय दुबई के अंदर बड़े होलसेलर आ गए हैं जो मुरादाबाद से दुबई में इंपोर्ट कर रहे हैं, और दुबई के इंपोर्टर करके मिडल ईस्ट के देश में एक्सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन इस समय युद्ध होने की वजह से दुबई से अभी तक कोई भी आर्डर नहीं मिला है जिससे काफी गिरावट आई है।
Read more: अभिनेता राजकुमार राव बने भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन
दुबई मैं पीतल के इस आइटम की डिमांड है सबसे ज्यादा
मुरादाबाद जनपद से दुबई के इंपोर्टर सबसे ज्यादा घर के अंदर डेकोरेटिव आइटम मंगा रहे हैं जिसकी मांग बहुत ज्यादा थी लगातार लोग डेकोरेटिव आइटम खरीद कर अपने घरों को पीतल से सजाते थे लेकिन युद्ध होने की वजह से पीतल व्यापार में काफी गिरावट आ चुकी है।