यूपी संवाददाता : जितेन्द्र निषाद
जलालपुर : यूपी के जिला जलालपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में आज सुबह लगभग 11:00 प्राइम टीवी की टीम पहुंची तो अस्पताल के अंदर सैकड़ों से अधिक की संख्या में मरीजों का तांता लगा रहा चिकित्सा अधिकारी जेपी भारती मौजूद रहे वही स्वास्थ शिक्षा अधिकारी के कमरे में ताला लटका मिला वहीं मरीजों से वार्ता किया गया था ।
READ MORE : कानून व्यवस्था का भौकाल दिखा कर तैनात सिपाही कर रहा अभद्रता..
मेडिकल स्टोर में बची जा रही महंगे दामों में दवाएं
नाम ना बताए जाने की शर्त पर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में गरीबों को दवा आसानी से नहीं मिलता अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा मरीजों को अस्पताल के बाहर दवा मेडिकल पर लेने के लिए पर्चा के पीछे दवाइयां लिख दिया जाता है और बुखार जुकाम की दवा अंदर से दे देते हैं । बाकी महंगी दवाइयां लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर बाहर भेज देते हैं। बड़े आसानी से लिखकर सेटिंग गेटिंग वाले मेडिकल स्टोर पर अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर पर भेजकर दवा मंगवा लेते हैं और घर जाते समय अपना कमीशन बड़े आसानी से ले लेते हैं।
READ MORE : मोहर्रम मेला में झूले को लेकर दो समुदाय में हुआ विवाद, मामला दर्ज..
जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली
नाम ना छापने की शर्त पर मरीजों ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर 5 सौ रुपए से 2 हजार रुपए की अवैध वसूली किया जाता है यदि इसकी कोई शिकायत करता है तो 1 हफ्ते लगातार अस्पताल का चक्कर लगना पड़ता है । उसके बावजूद भी 500 रूपये देना पड़ता है इस संबंध में जब प्राइम टीवी के संवाददाता ने उच्च अधिकारी से वार्ता करना चाहा मोबाइल फोन नाट अनेबल बोल रहा था जिससे सम्पर्क नहीं हो सका वहीं मरीजों ने उच्च अधिकारियों से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर की जांच करते हुए मन बढ चिकित्सक व अस्पताल में तैनात आपरेटर बाबू के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।