Pappu Yadav Nomination: बिहार में तापमान के बढ़ते पारे के बीच सियासी सरगर्मी भी कुछ कम होने का नाम नहीं ले रही है.बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा खूब हाई दिखाई दे रहा है.इस बीच पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.पप्पू यादव ने आरजेडी चीफ और राहुल गांधी की बात को भी अनसुना कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल कर दिया है।
पूर्णिया से पप्पू यादव ने किया नामांकन
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन करने के बाद पप्पू यादव ने कहा,कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है,निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा.बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की.पूर्णिया की जनता ने हमेशा से पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है,सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया.मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करुंगा और मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं।इस बीच पप्पू यादव ने ये भी कहा कि,ठगा महसूस कर रहा हूं लेकिन किसने ठगा ये पता नहीं,मगर जनता का आदेश है कि,मैं पूर्णिया से लड़ूं।
आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती पहले कर चुकीं नामांकन
आपको बता दें कि,इंडिया महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती पहले ही पूर्णिया सीट पर नामांकन कर चुकी हैं.नीतीश कुमार की जेडीयू को छोड़कर बीमा भारती हाल ही में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी में शामिल हुईं हैं।बीमा भारती की नामांकन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे।वहीं आज निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन करने से पहले पप्पू यादव ने अपने माता-पिता के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया और घर में पूजा-अर्चना की इस दौरान उनकी मां ने पप्पू यादव की आरती उतारकर और दही से मुंह मीठा कराकर नामांकन के लिए रवाना किया।
पूर्णिया की जनता से मेरा अलग रिश्ता-पप्पू यादव
नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव ने कहा,मैंने बचपन से इंसान की ही पूजा की है.मेरा और पूर्णिया का रिश्ता अलग है यहां के लोगों का मैंने दिल जीता है और यही कारण है कि,यहां लोग मुझे आशीर्वाद देते हैं.यहां की मां-बहन का आशीर्वाद मुझे भगवान की तरह मिला है.इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए।उन्होंने कहा मैंने लालू यादव से हाथ जोड़कर कहा कि,मेरे पीछे पूर्णिया पागलों की तरह खड़ा हो जाता है,अगर ऐसे में मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ूंगा तो यहां के लोगों के लिए मुझे सुसाइड ही करना होगा।
read more: हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन,लगातार तीसरी बार मिला टिकट