हमारे शरीर के सारे हिस्से हमारे लिए बहुत ज़रूरी होता है उसी तरह हमारा मुँह भी जिसमे ज़रा सी दिक्क़त हमे परेशान कर देती है अगर आपके मुँह में बार बार जलन जैसा महसूस होता है और इसका कारण पता नहीं है तो जरूर आपको बर्निंग माउथ सिंड्रोम के शिकार हैं। इस स्थिति में आपको आपकी जीभ, मसूड़े, होंठ, गाल का अंदरूनी भाग, मुंह का ऊपर वाला हिस्सा जलता हुआ महसूस होता है।यह काफी गंभीर भी हो सकता है और आपको काफी असहज और दर्द महसूस हो सकता है। आपको इसमें ऐसा महसूस होता है मानो खुद की जीभ को अधिक गर्म दूध पी कर जला लिया हो। यह सिंड्रोम एकदम से होता है लेकिन इसके लक्षण समय के साथ साथ बढ़ते जाते हैं।
इसका सबसे मुख्य लक्षण क्या है…
आपके मुंह का स्वाद बदल जाएगा।
आपको मुंह में कड़वापन महसूस होगा।
आपकी स्वाद की क्षमता काफी हद तक चली जाएगी।
मुंह में गुदगुदाहट या सुन्नपन महसूस होना।
Read More: नकली आलू को खाने से होता है कैंसर का खतरा,क्या है इसकी जांच करने का तरीका!
ओरल इन्फेक्शन या इन्फ्लेमेशन हो सकते है कारण
इसका मुख्य कारण तो अभी ठीक से पता नहीं चल पाया है लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स इसको स्वाद और दर्द की नर्व से जुड़ी हुई स्थिति मानते हैं। इसके कारणों में बहुत सी चीजें शामिल होती हैं जैसे अगर आप को ड्राई माउथ की समस्या है तो आपको यह सिंड्रोम होने का रिस्क बढ़ जाता है। अगर आप को किसी अन्य तरह का ओरल इन्फेक्शन या इन्फ्लेमेशन है तो यह भी इसका कारण हो सकता है। कई बार आवश्यक पौष्टिक जरूरतें पूरी न हो पाना भी बर्निंग सिंड्रोम का कारण होता है। कुछ खाने से हमें एलर्जी होती है इसलिए ऐसे फूड को न खाएं नहीं तो मुंह में जलन हो सकती है।
Read More: Kasganj News: देशी बम धमाकों थर्राया कासगंज, आठ लोग घायल, चार की हालत नाजुक
50 की उम्र के बाद सिंड्रोम के खतरे ज्यादा
महिलाओं में इस सिंड्रोम का रिस्क पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होता है और खास कर मेनोपॉज के शुरू होने से पहले या फिर बाद में आप को यह सिंड्रोम देखने को मिल सकता है। 50 की उम्र के बाद यह सिंड्रोम अधिक होने के रिस्क रहते हैं। जो लोग धूम्रपान ज्यादा करते हैं उन्हें भी यह सिंड्रोम अधिक होने का रिस्क रहता है।आपके डॉक्टर आपके लक्षणों की गंभीरता देख कर अलग अलग इलाज के ऑप्शन दे सकते हैं। इसके इलाज में सलाइवा रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट, ओरल रिंस, अल्फा लिपिक एसिड आदि शामिल होते हैं। कुछ एंटी डिप्रेसेंट या दवाइयों का सेवन करने से भी आप को इस स्थिति में काफी हद तक आराम मिल सकता है। आप कुछ लाइफस्टाइल में बदलाव और होम रेमेडीज का प्रयोग करके भी कुछ हद तक आराम पा सकते हैं। शराब और तंबाकू का सेवन करना इस स्थिति में बिल्कुल छोड़ दें।