छोटे बच्चों में खाँसी होना काफी आम बात हो गयी है। मगर जब भी बच्चों को खांसी होती है तो माता-पिता बहुत घबरा जाते हैं उन्होंने लगता है की कुछ गलत खाने या बाहर के प्रदूषण की वजह से बच्चे को बार-बार खांसी हो रही है, और तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं। मगर उन्होंने घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि खाँसी कोई बीमारी नहीं है। ये सिर्फ शरीर में हो रही किसी और परेशानी का संकेत होती है।
आयुर्वेद से करें इलाज
आप भी आयुर्वेदिक तरीके से अपने बच्चों की खांसी का इलाज (Home Remedies for Cough in Kids) कर सकते हैं। क्या आपको पता हैं कि बच्चों की खांसी का इलाज क्या है? इसके लिए रामबाण दवा क्या है। इसके अनेकों घरेलू उपाय हैं जिसको करने से बच्चों की खांसी का उपचार किया जा सकता हैं। विशेषज्ञ के अनुसार, बच्चे को बार-बार खांसी हो रही है, तो इसकी वजह आपके घर में मौजूद कुछ चीजें हो सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं।
क्योकि घर में मौजूद तेज खुशबू वाली कैंडल, एसेंस, अगरबत्ती और यहां तक क्लीनिंग एजेंट्स से भी बच्चे को बार-बार खांसी की शिकायत हो सकती है। बच्चे को एलर्जिक अस्थमा या एलर्जिक खांसी है, तो आप इन चीज़ो को तुरंत अपने घर से हटा दें। अब आप ये सोच रहे होंगे की परफ्यूम से कैसे ? आप अपने बच्चे की मौजूदगी में उसके सामने एक परफ्यूम तक छिड़कते हैं तो यह उसके श्वसन मार्ग में जाकर उसे एलर्जी कर सकता है। अगर आपके बच्चे को बार-बार या लगातार खांसी की शिकायत हो रही है, तो आप इन चीजों के उपयोग पर ध्यान दें और देखें कि कहीं इनकी वजह से उसे खांसी नहीं हो रही है।
क्या कहती है kidshealth ?
kidshealth के अनुसार अक्सर किसी भी वायरस की वजह से खांसी होती है जो कुछ मामलों में ठीक होने में दो सप्ताह तक का समय ले लेती है। आमतौर पर डॉक्टर एंटीबायोटिक (Antibiotic) नहीं लिखते हैं क्योंकि ये सिर्फ बैक्टीरिया पर काम करती हें। अगर खांसी की वजह से बच्चा सो नहीं पा रहा है, तो उसे दवा देने की जरूरत नहीं है। ये खांसी के कारण को ठीक नहीं कर पा रही हैं।
Over The Counter Medicine
अगर आपका भी बच्चा ओवर द काउंटर दवा ले रहा हैं, तो इसकी सही खुराक और यह बच्चे के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसके बारे में एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लें। आपको बता दे, डॉक्टर की दी गई Treatment से बच्चे की खांसी 1 से 3 हफ्ते में ठीक हो जाएगी।
Nutritious food
अपने बच्चे को पौष्टिक और संतुलित आहार दें और तली-भुनी चीजें न खिलाएं। बच्चे को गर्म या नॉर्मल पानी ही पिलाएं और ठंडे पेय पदार्थों से बचाव करें। तापमान में बदलाव से हाइपररिएक्टिव एयरवेज वाले बच्चों में श्वसन मार्ग में कसाव और खांसी हो सकती है।