गाजीपुर संवाददाता : पवन मिश्रा
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल जो गाजीपुर के प्रभारी मंत्री हैं उन्होंने बिहार में हुए जातिगत जनगणना को लेकर उत्तर प्रदेश और देश में जातिगत जनगणना की मांग पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम लोग पहले जाति और संप्रदाय में बटे हुए थे जिसके वजह से आक्रमणकारियों ने हम पर हमला कर हमें गुलाम बना लिया। यदि हम एक होते तो हमें कोई गुलाम नहीं बन पाता अब वही खेल फिर से विपक्ष कर रहा है। हमें जातियों में बटने की क्या जरूरत है अगर बांटना है तो अमीर और गरीब में बांट लीजिए।
Read more : जितिया पूजा का शुभ मुहूर्त कब है?
कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया..
गाजीपुर में जहां यूपी के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने आज दौरा किया।राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के डेहरा कला में नवनिर्मित वाटर टैंक का लोकार्पण।सरकार के जल जीवन मिशन के तहत वाटर टैंक का निर्माण हुआ है।जिले में जल जीवन मिशन के तहत 700 वाटर टैंक बनाये जा रहे है।जिसके जरिये ग्रामीण इलाकों में पेयजल की आपूर्ति होगी।राज्यमंत्री ने गाजीपुर शहर में सैनिक चौराहे के भी लोकार्पण किया।राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
Read more : महाराष्ट्र में पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 10 से 12 क्विंटल भांग की जब्त
यह लोग हमारी जाति के नहीं है..
इस दौरान प्रभारी मंत्री से बिहार में हुए जातिगत जनगणना को लेकर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के द्वारा भी जातिगत जनगणना कराई जाने की बात कही जा रही है इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब भी हम देश का इतिहास पढ़ते हैं कि मेरा देश क्यों गुलाम हुआ तो यह तथ्य निकाल कर सामने आता है कि हमारा देश जातियों में बटा था समुदाय में बटा था जिसके वजह से आक्रमणकारी हमला किया तो यहां के लोग हाथ बांधकर बैठे थे कि यह लोग हमारी जाति के नहीं है ।
Read more : यह व्रत संतान को संकट से रखता है दूर..
जातिवाद की क्या जरूरत है..
अगर भारत में सभी जातियों में ताकत है और यदि कोई जाति-पात में ना रहे तो हमें कोई पछाड़ नहीं पाएगा और ना हरा पाएगा और ना ही गुलाम बना पाएगा। इन्हीं लोग के सोच से जातिवाद और समुदाय बाद की वजह से हमें बाट दिया और फिर वही खेला कर रहे हैं विपक्ष के लोग। यदि हमें बांटना ही है तो हमें अमीर और गरीब में बांट लेना चाहिए जातिवाद की क्या जरूरत है।