आईफोन 16 सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कोई बड़ा अपडेट न होने की वजह से कंफ्यूज हैं तो मत हुए परेशान आपको बता दे कि दुनियाभर में एपल के नए आईफोन की बिक्री मार्किट में शुरू हो चुकी है। ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों ही जगह से iPhone 16 सीरीज के चारों फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max से खरीदे जा सकते हैं। इंडिया में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है मतलब की इसकी कीमत में आपको 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं आईफोन 16 के टॉप वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।
Read More: Lucknow के Fun Republic Mall का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, लगी सोने की सबसे बड़ी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति
क्या है इस बार नया प्रोसेसर
इस बार iPhone 16 में नया A18 चिपसेट दिया गया है। जो iPhone 16 खरीदने की बड़ी वजह बन सकती है। आपको बता दे कि इस फोन में A15 बायोनिक चिप दी गई है, जिससे फोन पुराने आईफोन 14 सीरीज के मुकाबले 50 फीसद फास्ट हो जाता है। नए A18 चिपसेट में बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
कैमरा की बात करें तो..
इस बार iPhone 16 सीरीज में कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है। जो फोन में पावर बटन के नीचे एक फिजिकल बटन मिलता है। फोन कैमरा कंट्रोल बटन के साथ आता है, जिससे कैमरा ऐप कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें स्वाइप और टैप जेस्चर दिया गया है। यह फोटो और वीडियो कैप्चर को आसान बना देता है।
Read More:Jammu Kashmir: Baramulla में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी..
कैसे है इंप्रूव्ड कैमरा क्वॉलिटी?
इस बार iPhone 16 सीरीज में एडवांस्ड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 48MP फ्यूजन 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और नया ऑटोफोकसिंग अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही 2x क्रॉप मोड और मैक्रो मोड दिया गया है।
16 के सामने 14की बात करें तो…
अगर हम आईफोन 16 की तुलना पुराने आईफोन 14 से करें,तो फोन में नया एक्शन बटन मिलता है। यह एक फिजिकल बटन है, जिसे आईफोन 15 सीरीज के साथ भी दिया गया है। इसकी मदद से फोन को साइलेंट कर सकते हैं। साथ ही इसके साथ कई फीचर को कस्टमाइज कर सकते हैं।
Read More:Jammu Kashmir: Baramulla में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी..
50 फीसद मजबूत के साथ
आपको बता दे की इस बार एक और नयी चीज़ शामिल हुई iPhone 16 सीरीज को एल्यूमिनियम के साथ कलर इन्फ्यूजन ग्लास बैक डिजाइन में पेश किया गया है। जो फोन अल्ट्रामरीन, पिंक, ब्लैक और Teal में आता है। आईफोन 16 सीरीज में लेटेस्ट जेनरेशन सिरैमिक शील्ड के साथ एडवांस्ड फॉर्मूलेशन दिया गया है, जिससे फोन 50 फीसद मजबूत हो जाएगा। यह बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले में 2x ज्यादा मजबूत होगा।