YouTube: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब बहुत जल्द लोगों के लिए नया फीचर लाने वाला है जिसकी मदद से आप यूट्यूब में ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट कर सकते हैं।हालांकि सोशल मीडिया कंपनी यूट्यूब अभी अपने इस नए फीचर पर टेस्टिंग कर रही है।यूट्यूब के इस नए फीचर के बारे में हम आपको बताएं तो यूट्यूब ऐप के इस लेटेस्ट फीचर के बीटा वर्जन में एक ऐसा कोड देखने को मिलेगा जिससे यह पता चल सकेगा कि,यूजर्स वीडियो क्वालिटी के साथ-साथ ऑडियो क्वालिटी को भी अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं।
Read More:WhatsApp और DoT की साझेदारी, साइबर क्राइम को रोकने के लिए उठाया नया कदम
जल्द लॉन्च होगा यूट्यूब का नया फीचर

आपको बता दें कि,यूट्यूब के इस नए बेहतरीन फीचर्स की डिमांड यूजर्स की ओर से लंबे समय से की जा रही थी।मोबाइल फोन और इंटरनेट की इस दुनिया में अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में यूट्यूब सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप है जिसमें अभी तक केवल वीडियो क्वालिटी एडजस्ट करने का फीचर मिलता था लेकिन अब यूजर्स को इसमें ऑडियो क्वालिटी सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।यूट्यूब के इस नए फीचर के अनुसार अगर कोई यूजर 144p पर कोई वीडियो देख रहा है तो उसकी ऑडियों क्वालिटी को मन मुताबिक सेट करने का ऑप्शन यूजर के पास नहीं होता है।
ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट करने का मिलेगा विकल्प
यूट्यूब में नए फीचर के तौर पर Opus एक ऑडियो कोडिंग फॉर्मेट है जिसका 251 कोडेक ऑप्शन नाम है यह 128kbps बिटरेट पर 48KHz ऑडियो क्वालिटी के बराबर होती है।यूट्यूब वीडियो की ऑडियो क्वालिटी को एडजस्ट करने के लिए यूजर्स को तीन ऑप्शन देगी।इनमें से पहला फीचर, जिसमें ऑटोमैटिक एडजस्ट का होगा जो कि,आपके मोबाइल फोन की इंटरनेट स्पीड के हिसाब से एडजस्ट हो जायेगा।
Read More:Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, जाने कीमत और इसके शानदार फीचर्स के बारे….

बिटरेट ऑप्शन के साथ बेहतर क्वालिटी
फीचर में दूसरा नॉर्मल ऑप्शन होगा जिसमें स्टैंडर्ड ऑडियो क्वालिटी आपको मिलेगी और तीसरा ऑप्शन हाई क्वालिटी के हिसाब से होगा,इसमें अधिक बिटरेट ऑप्शन के साथ वीडियो की बेहतर क्लियरिटी मिलेगी।हालांकि,अभी तक की दी जानकारी के मुताबिक,यह फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को ही मिलेगा।यूट्यूब प्रीमियम यूजर को और कई ऑप्शन देगी यह फीचर भी प्रीमियम यूजर को ही मिलेगा |
फीचर की विशेषताएं
- ऑटो ऑप्शन: इंटरनेट स्पीड के अनुसार ऑडियो क्वालिटी को स्वचालित रूप से समायोजित करता है।
- नॉर्मल ऑप्शन: मानक ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है।
- हाई ऑप्शन: उच्च बिटरेट के साथ बेहतर ऑडियो क्लैरिटी प्रदान करता है।

Read More:Grok AI In India: ग्रोक ने मचाया तूफान! सोशल मीडिया पर मचा बवाल…. सियासत बेचैन, किसकी उड़ाई नींद?
YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स
यह फीचर वर्तमान में केवल YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है, क्योंकि कंपनी अपने प्रीमियम यूजर्स को अतिरिक्त लाभ देना चाहती है। उम्मीद है कि,आने वाले समय में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।इस नए फीचर के माध्यम से, यूजर्स को वीडियो देखते समय ऑडियो क्वालिटी को अपनी पसंद के अनुसार समायोजित करने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी देखने का अनुभव और भी बेहतर होगा।