Mumbai Metro 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में कई सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि,कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे।कांग्रेस और उनके साथियों का एक ही मिशन है समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है। हमें याद रखना है कि,अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे हमें कांग्रेस और अघाड़ी वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है।
महाराष्ट्र में पीएम मोदी का संबोधन
कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता।आप पिछले एक हफ्ते का हाल देख लीजिए कांग्रेस के एक सीएम का जमीन घोटाले में नाम आया है, उनके एक मंत्री महिलाओं को गालियां दे रहे हैं, उनको अपमानित कर रहे हैं, हरियाणा में कांग्रेस का एक नेता ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं।पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस चुनाव में बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन सरकार बनने पर जनता के शोषण का नया नया तरीका खोजती है आए दिन नए-नए टैक्स लगाकर अपने घोटालों के लिए पैसा जुटाना ही इनका एजेंडा है।
कांग्रेस को जमकर लिया अपने निशाने पर
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा,हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर ही है।हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने शौचालय कर लगाया है एक ओर मोदी कह रहा है….शौचालय बनाओ और ये कह रहे हैं…हम शौचालय पर टैक्स लगाएंगे, यानी कांग्रेस लूट और फरेब का पूरा पैकेज है।
विकसित भारत ही हर भारतवासी का लक्ष्य-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा,आज हर भारतवासी का एक ही लक्ष्य है,’विकसित भारत’ इसलिए हमारी सरकार का हर निर्णय, हर संकल्प, हर सपना ‘विकसित भारत’ के लिए समर्पित है।इस लक्ष्य की प्राप्ती के लिए हमें मुंबई ठाणे जैसे शहरों को फ्यूचर रेडी बनाना है।इसके लिए हमें डबल मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि हमें विकास भी करना है और कांग्रेस सरकारों के गड्ढों को भी भरना है।पीएम ने कहा,आज एक तरफ महायुति सरकार है जो महाराष्ट्र के विकास को ही अपना लक्ष्य मानती है।दूसरी ओर कांग्रेस और महाअघाड़ी वाले लोग हैं उन्हें जब भी मौका मिलता है वो विकास के काम को ठप्प कर देते हैं।
Read More:Amethi Murder Case: 4 लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीन किया हमला
मुंबई में मेट्रो लाइन 3 की शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा,मुंबई में मेट्रो लाइन-3 की शुरुआत देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुई थी इसका 60 प्रतिशत काम उनके कार्यकाल में हो भी गया था लेकिन फिर महाअघाड़ी की सरकार आ गई महाअघाड़ी वालों ने अपने अहंकार में मेट्रो का काम लटका दिया ढाई साल तक काम अटके रहने से प्रोजेक्ट की कीमत 14 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई।