- फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के समाप्त हो जाने के बाद भी आतंकी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई जा सकी है.घाटी में आए दिन आतंकी सेना के जवानों से लेकर आम लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बनाते जा रहे हैं जिनको पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से खुलकर समर्थन दिया जाता है.इस बीच हाल में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है.उनका कहना है कि,पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी भी कहते थे कि,दोस्त बदला जा सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं…अगर हम पड़ोसी से मित्रता पूर्वक रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे।
Read more : श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री राम व श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया..
कश्मीर का हश्र गाजा जैसा होगा-फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि,अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं होती है तो कश्मीर का हश्र गाजा और फलस्तीन जैसा होगा जहां इजराइल द्वारा बमबारी की जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को लेकर भी फारूक ने कहा कि,पीएम मोदी ने भी ये कहा है कि,युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और मामले में बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए…नवाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि,हम भारत के साथ बात करने के लिए तैयार हैं
लेकिन क्या वजह है कि,हम बात करने के लिए तैयार नहीं हैं?उन्होंने कहा,अगर हम बातचीत के रास्ते कोई समाधान नहीं ढूढ़ते हैं तो हमारा हश्र गाजा और फलस्तीन जैसा ही होगा जिस पर इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है।
Read more : यहां जानें UP और दिल्ली सहित कई राज्यों के मौसम का हाल
पूर्व पीएम के बयान को याद दिलाया
दरअसल,फारूक अब्दुल्ला पिछले सप्ताह पुंछ में हुए आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए और अन्य घायल हुए थे।फारूक अब्दुल्ला ने कहा,देखिए मैंने हर बार ये कहा है….वाजपेयी जी ने तो कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं,पड़ोसी नहीं बदले जा सकते हैं. अगर पड़ोसियों के साथ दोस्ती में रहेंगे तो दोनों तरक्की करेंगे. अगर दुश्मनी में रहेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं.प्रधानमंत्री मोदी जी का बयान है कि युद्ध अब विकल्प नहीं है, बातचीत से मसले हल करने होंगे, मैं पूछता हूं कि कहां है वो बातचीत….आज इमरान खान छोड़ दीजिए…नवाज शरीफ वहां के वजीर-ए-आजम बनने वाले हैं,
वो चिल्ला-चिल्ला कर कहते हंू कि हम बातचीत करेंगे क्या वजह है कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं है?अगर बातचीत से इसे हमने नहीं सुलझाया तो मैं माफी चाहता हूं कहने के लिए कि हमारा भी वही हाल होगा जो आज गाजा और फिलिस्तीन का हो रहा है, जिन पर आज इजरायल की तरफ से बमबारी की जा रही है. कुछ भी हो सकता है, अल्लाह ही जाने हमारा क्या हाल होगा. अल्लाह रहम करे हम पर।
इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजौरी-पुंछ सेक्टर का दौरा करेंगे और सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत भी करेंगे…रक्षा मंत्री वहां के नागरिकों से भी मिलेंगे जो इस समय आतंकी हमलों से जूझ रहे हैं.रक्षा मंत्री का घाटी का इस समय ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है जब एक के बाद एक कई आतंकी हमलों में सेना के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।