Loksabha Election 2024: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के लिए मधेपुरा,अररिया,सुपौल और सहरसा में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा.तेजस्वी यादव ने कहा,मोदी जी बिहार आते हैं लेकिन राज्य को कुछ दे नहीं पाते केवल हिंदू-मुसलमान करते हैं।बीजेपी के लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है…पीएम सनातम धर्म के,राष्ट्रपति सनातन धर्म के,तीनों सेनाओं के राष्ट्राध्यक्ष सनातन धर्म के,सारे सीएम सनातन धर्म के,गवर्नर सनातन धर्म के…फिर भी कहते हैं सनातन खतरे में है…तेजस्वी यादव ने कहा,ये लोग ठग हैं समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं।
Read More: इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी ने किया नॉमिनेशन फाइल
“खतरे में हिंदू नहीं बल्कि PM मोदी की कुर्सी है”
तेजस्वी यादव ने कहा,सनातन धर्म को खतरा बताने वाले ये नहीं बताना चाहते कि,रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है.किसान और कृषि खतरे में हैं,उद्योग-धंधे खतरे में हैं,बहन-बेटियां और महिलाएं खतरे में हैं,शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है,महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है.तेजस्वी ने कहा जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री बात नहीं करना चाहते,खतरे में हिंदू नहीं बल्कि पीएम मोदी की कुर्सी है।
भाजपा वालों ने मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया-तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री रहने के अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा,17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया.3 लाख युवाओं के रोजगार की प्रक्रिया अंतिम रुप में थी और उन्हें सरकारी नौकरी देने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा वालों ने मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया और सरकार से बाहर कर दिया।बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,लालू जी के लिए उनका परिवार बिहार के लोग नहीं बल्कि उनका अपना परिवार ही है.हमने नौकरियों के लिए उनका मॉडल देखा है,वो था जमीन दो रेलवे की नौकरी लो.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि,उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है,उन्हें ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
“भाजपा का इस बार सूपड़ा साफ है”
वहीं पीएम मोदी के आज दरभंगा दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि,मोदी जी आ रहे हैं तो अच्छी बात है…मैं तो कह रहा था डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को भी साथ में ले आते..पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि,एम्स चालू हो गया है.हमारी सरकार में हमने ही उसके लिए जमीन दी थी…प्रधानमंत्री जाकर मुआयना कर लें कि स्थिति क्या है?मोदी जी बताएं कि दरभंगा,झंझारपर,मधुबनी में 15 साल से एनडीए के सांसद हैं उन्होंने इलाके के लिए क्या काम किया है?मोदी जी ने 60% युवाओं की नौकरियां छीन ली…वे बताएं कि,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ है।
Read More: ‘जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं’ दरभंगा में बोले पीएम मोदी