UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी (Varanasi) में आयोजित स्वर्वेद महामंदिर के शताब्दी महोत्सव में पहुंचे जहां सीएम योगी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 401 नवविवाहित जोड़ों को उपहार भी वितरित किए।सीएम योगी ने स्वर्वेद मंदिर के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए वाराणसी में हुए बदलाव और विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा,पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते 10 वर्षों में पीएम मोदी ने काशी को चमका दिया है।
स्वर्वेद महामंदिर शताब्दी महोत्सव में सीएम योगी का संबोधन
सीएम योगी ने कहा,आज काशी में दुनिया का सबसे बड़ा स्नान घाट नमो घाट है जहां हेलीपैड भी है।काशी में स्थित सभी देव मंदिरों का कायाकल्प हुआ है काशी नगरी में सड़क,रेल या वायुसेवा हो सभी की बेहतरीन कनेक्टिविटी हुई है जो 2014 के पहले थी अब उसके 100 गुना ज्यादा बेहतर हो गई है।सीएम योगी ने कहा,स्वास्थ्य हो या शिक्षा सभी क्षेत्रों में आज काशी चमक रही है पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है अगर यहां विकास है तो विरासत का सम्मान भी है।
वर्ष 2024 को बताया सभी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण
भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने आगे कहा,वर्ष 2024 हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है जब 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला विराजमान हुए इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है जहां दुनिया भर के बड़े-बड़े संत-महात्मा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे इसके साथ ही आज दुनिया में योग को वैश्विक मंच पर लाने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है जिनके मार्गदर्शन में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
“हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं”
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा,हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए हमारा खुद का कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है।हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म सुरक्षित है अगर हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं।सीएम योगी ने वाराणसी (Varanasi) में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा,पहले की तरह काशी नगरी में सभी चौराहों पर अब फिर से शिव धुन बजेगी महाकुंभ के आयोजन से पहले इसको शुरु कराने पर ध्यान दिया जाए साथ ही विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जनशिकायतों का निस्तारण अवश्य करें हर गरीब और असहाय को न्याय मिले यह हमारा लक्ष्य है।
Read More: UP News: Pilibhit में भीषण सड़क हादसा…6 लोगों की मौत, चार घायल