Shashi Tharoor: लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में है.1 जून को आखिरी चरण के लिए चुनाव होना है. 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. आखिऱी चरण के चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. बचे हुए आखिरी चरण के मतदान से पहले नेताओं के द्वारा जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है. एक ओर भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य का डंका पीट रही है,तो वहीं दूसरी विपक्षी गठबंधन के नेता लगातार जनता को इस बात का आश्वाशन देते हुए दिखाई दे रहै कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) में संशोधन करेंगे.
Read More: Election 2024: आरक्षण पर फिर छिड़ा बवाल, आखिर कौन मार रहा किसका हक ?
शशि थरूर ने किया बड़ा दावा
बताते चले कि राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बड़ा दाव किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) में संशोधन करेंगे.
‘भीमराव अंबेडकर के संविधान को खतरे में डाला जा रहा’
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शशि थरूर ने कहा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही यूएपीए कानून में संशोधन किया जाएगा. बिना अपराध के जनता को जेल के अंदर भेजा जाता है, जिससे लोगों को समय पर न्याय नहीं मिलता है. दूसरी तरफ भीमराव अंबेडकर के संविधान को खतरे में डाला जा रहा है.
Read More: बलिया में बढ़ी सपा की मुश्किलें! नारद राय आखिर क्यों हुए नाराज?
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसी कड़ी में आगे उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है. लेकिन पीएम मोदी इन मुद्दों पर कभी भी बात करते हुए नहीं दिखाई देते है. वो सिर्फ देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटना का काम कर रहे है.
‘PM मोदी को दस साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना चाहिए’
शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के भविष्य की बात करें, देश के युवाओं को नौकरी दें और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दस साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना चाहिए. उन्होंने जनता की भलाई के लिए क्या किया, इसका जवाब भी प्रधानमंत्री को देना चाहिए.
‘जनता से मतदान में सहयोग करने की अपील की’
आपको बता दे कि, शशि थरूर ने देश की जनता से मतदान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ईवीएम के नाम पर डरें नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट जरूर करें.
Read More: ‘इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला’दुमका में बोले PM मोदी