Haryana Election Result: यूं ही नहीं कहते भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर पूरे देश में सबसे चर्चित चेहरा और जीत की गारंटी कोई है तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) हैं।जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हरियाणा (Haryana) के चुनावी नतीजों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि,सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिए जीत की गारंटी हैं।चुनाव चाहे किसी राज्य में हो सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों की मांग सभी राज्यों में सबसे ज्यादा होती है बीजेपी उम्मीदवारों की मांग रहती है कि,उनके विधानसभा क्षेत्र में अगर सीएम योगी ने रैली और जनसभाएं कर दी तो उनकी जीत पक्की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार
आपको बता दें कि,हरियाणा (Haryana) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की 14 रैलियां हुईं थी जिनमें से 9 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है यह सीएम योगी आदित्यनाथ का ही जलवा था कि,हरियाणा में विपक्षियों की ओर से बीजेपी के खिलाफ खूब माहौल बनाया गया अग्निवीर योजना से लेकर किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी के ऊपर लगातार हमलावर बनी हुई थी लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में भारी डिमांड थी उन सभी सीटों पर सीएम योगी ने जनसभाएं और रैलियां कर माहौल भाजपा के पक्ष में किया जिसके चलते 14 में से 9 सीटें बीजेपी की झोली में आ गईं।
पीएम मोदी के बाद फिर सबसे पॉपुलर फेस बने सीएम योगी
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के चुनावी नतीजों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को फायदा हुआ है दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन कर बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की यहां पर भी रैलियों और जनसभाओं की भारी डिमांड रही जिसका फायदा यह हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जहां-जहां चुनावी रैलियां की वहां पार्टी को जीत मिली है।जम्मू में सीएम योगी ने 4 रैलियां की और चारों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है।जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया है कि,क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता हैं।
Read More: Haryana के चुनावी नतीजों से Congress को बड़ा झटका! ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से टूटा पार्टी का आत्मबल
जम्मू-कश्मीर,हरियाणा के चुनाव में दिखा सीएम योगी का दम
जम्मू की कठुआ,आरएस पुरा साउथ सीट,रामगढ़ और रामनगर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभाएं की थी जहां सीएम योगी (Yogi Adityanath) का विपक्ष के लिए आक्रामक रुप देखने को मिला था अपनी रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को जमकर अपने निशाने पर लिया था इन सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई है।आपको बता दें कि,हरियाणा (Haryana) में बीजेपी को 48 तो वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 49 और भारतीय जनता पार्टी को यहां 29 सीटों पर जीत मिली है।
Read More: RBI MPC Meeting: Repo Rate को लेकर RBI ने किया बड़ा ऐलान, महंगी EMI पर राहत नहीं