12 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर देश के सबसे चहेते खेल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट लौटने वाला है वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने पूरी तरह कर ली है. क्रिकेट प्रेमी इस विश्व कप के शेड्यूल के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है आखिरी बार जब भरत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला गया था तो मेजबानों ने 28 साल बाद खिताब अपने नाम किया था।
ऐसे में अब भारतीय फैंस के बीच एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने की बेताबी देखी जा रही है। सभी फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ईएसपीएन की खबर के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से तय की गई है। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।भारतीय टीम को सितंबर-नवंबर में एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 खेलना है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है आपको बता दें इस मेगा इवेंट के लिए बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है भारतीय टीम को आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी जीते हुए दस साल हो गए हैं
आईसीसी के वर्ल्ड कप 2023 से पहले इसकी ट्रॉफी के दौरे की बड़े स्तर पर शुरुआत की गई दौरे की शानदार अंदाज में शुरुआत हुई जब ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार लैंडिंग से पहले पृथ्वी से एक लाख 20 हजार फीट ऊपर समताप मंडल में छोड़ा गया। ट्रॉफी को एक विशिष्ट स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे से जोड़ा गया। इस दौरान 4K कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे पर ट्रॉफी की कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें खींची गईं।
18 देशों में जाएगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
ट्रॉफी का 2023 का दौरा अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें फैंस को दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी से जुड़ने का मौका मिलेगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 27 जून से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी मेजबान भारत सहित कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका जैसे 18 देशों की यात्रा करेगी। दौरे के दौरान विभिन्न देशों में नवीन गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से दस लाख प्रशंसकों को ट्रॉफी से मुखातिब होने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कही ये बात
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट जैसे भारत को कोई अन्य खेल एकजुट नहीं करता और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है. हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाले क्रिकेट के लिए दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं. वर्ल्ड कप की उलटी गिनती के साथ, ट्रॉफी का दौरा प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, फिर वह चाहे कहीं भी हों. यह दौरा भारत में बड़े पैमाने पर होगा. पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा.’
ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल
27 जून – 14 जुलाई: भारत
15 – 16 जुलाई: न्यूजीलैंड
17 – 18 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया
19 – 21 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी
22 – 24 जुलाई: भारत
25 – 27 जुलाई: यूएसए
28 – 30 जुलाई: वेस्ट इंडीज
31 जुलाई – 4 अगस्त: पाकिस्तान
5-6 अगस्त: श्रीलंका
7 – 9 अगस्त: बांग्लादेश
10 – 11 अगस्त: कुवैत
12-13 अगस्त: बहरीन
14 – 15 अगस्त: भारत
16 – 18 अगस्त: इटली
19 – 20 अगस्त: फ्रांस
21 – 24 अगस्त: इंग्लैंड
25 – 26 अगस्त: मलेशिया
27-28 अगस्त: युगांडा
29 – 30 अगस्त: नाइजीरिया
31 अगस्त – 3 सितंबर: साउथ अफ्रीका
4 सितंबर से: भारत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी ने शेड्यूल का एलान करने की योजना 27 जून को बड़े स्तर पर करने की योजना बनाई थी. लेकिन जका अशरफ ने अपने बयान में यह साफ किया कि इस मेगा इवेंट में भाग लेने से पहले कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको सुलझाया जाना जरूरी है. वहीं जका अशरफ ने एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन को भी नकार दिया है.
जका अशरफ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के सामने अभी कई चुनौतियां हैं. कई साले मामलों को हल किया जाना है. अभी एशिया कप है और उसके बाद वर्ल्ड कप. टीम की तैयारियों से लेकर कई मुद्दे हैं. मैं किसी के खिलाफ कोई बयान नहीं देना चाहता. अभी तक मैने इस पद को संभाला नहीं है. एक बार जिम्मेदारी संभाल लूं उसके बाद देखूंगा कि क्या परिस्थितियां हैं. मैं मीडिया से कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं करता. हम सभी पाकिस्तान की बेहतरी के लिए काम करते हैं.
साल 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से टीम और भारतीय फैंस आईसीसी की ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान भारत सेमीफाइनल और फाइनल में तो गया लेकिन खिताबी जीत दर्ज करने में नाकाम रही।
इन शहरों में खेले जाएंगे World Cup 2023 के मुकाबले –
मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर और राजकोट।