World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा ICC वनडे विश्व कप 2023 जो इंडिया के सबसे बड़े स्टेडियम (नरेन्द्र मोदी ) में खेला जाएगा। बता दें कि अगले महीने ICC में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में खेले जाने वाले सभी 48 मैच के लिए पुरस्कार राशि और प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर दी गई हैं। साथ ही विश्व कप 2023 में होने वाले विजेता के लिए भी प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई हैं।
Read more: गला दबाकर की गई थी सभासद आरती रावत की हत्या, सास-ससुर, पति को भेजा जेल
4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनामी राशी घोषित..
वहीं विजेता टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनामी राशी घोषित किया जाएगा। बता दें कि अगर भारतीय करेंसी में इसकी बात की जाए, तो चैंपियन बनने वाली टीम को 33 करोड़ रुपए की धन राशि दी जाएगी। वहीं उप विजेता बनने वाली टीम को भी धन राशि दी जाएगी। साथ ही फाइनल में हारने वाली टीम को 16 करोड़ कि रकम से नवाजा जाएगा।
भारतीय टीम के पास बहुत सुनहरा मौका
बता दें कि ICC क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। वहीं यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम के पास बहुत सुनहरा मौका हैं। जो इस बार आईसीसी टूर्नामेंट के ट्रॉफि को जीत कर घर लाने की। वहीं भारत ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में ICC का कोई टूर्नामेंट जीता था।
विश्व कप का 13वां चरण
भारत में वनडे विश्व कप कि शुरूवात 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। यह पुरुष वनडे विश्व कप का 13वां चरण होगा और 10 टीमें (भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड) टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
Read more: भारत में जारी है MotoGP बाइक रेस का रोमांचक मुकाबला..
क्रिकेट विश्व कप विजेता की प्राइज मनी
बता दें कि ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण में जितने वाले टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वहीं भारतीय मुद्रा के अनुसार 33 करोड़ रूपए होता हैं।
Runner up के साथ सभी खिलाड़ी की इनामी राशि
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में रनर अप 2,000,000 डॉलर रुपए से नवाजा जाएगा। वही सेमी-फ़ाइनल में हारने वाली दो टीमों को 800,000 डॉलर, साथ हीं ग्रुप चरण के बाद बाहर होने वाली टीमें को 100,000 डॉलर, प्रत्येक ग्रुप स्टेज मैच जीतने वाली टीम को 40,000 डॉलर इनामी राशि घोषित की गई हैं।