ICC Womens Future Tours Programme: आईसीसी (ICC) ने 2025 से 2029 तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान किया है, जिसमें वूमेन्स चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. इस टूर्नामेंट में अब कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. बता दे कि, जिम्बाब्वे(Zimbabwe) पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लेगा, जिससे महिला क्रिकेट में वैश्विक प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा.
Read More: Singham Again का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले वीकेंड में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, फिल्म का जलवा बरकरार
टीमें खेलेंगी चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज
बताते चले कि, वूमेन्स चैम्पियनशिप (Women’s Championship) में सभी टीमें चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज खेलेंगी, जिसमें 44 सीरीज के तहत कुल 132 वनडे मैच आयोजित किए जाएंगे. हर सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे. जिम्बाब्वे पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल होते हुए बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा, जबकि न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, और वेस्टइंडीज का दौरा करेगा.
हर साल होगा एक आईसीसी महिला टूर्नामेंट
2025-2029 के एफटीपी चक्र में हर साल एक आईसीसी महिला टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस क्रम में 2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2026 में टी20 वर्ल्ड कप, और 2027 में पहली बार महिला चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. इसके बाद 2028 में महिला टी20 वर्ल्ड कप फिर से आयोजित किया जाएगा. पहली बार महिला क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जो आईसीसी की ओर से एक नया और महत्वपूर्ण कदम है.
Read More: Agra में वायुसेना का मिग-29 हादसे का शिकार, खेत में क्रैश हुआ विमान, कोई जनहानि नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय महिला टीम के पास मौका
लंबे समय से मेन्स क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन हो रहा है, लेकिन महिला क्रिकेट में इसे पहली बार शामिल किया गया है. हालांकि, इसके वेन्यू का ऐलान अभी नहीं किया गया है. भारतीय महिला टीम के पास 2027 में इस टूर्नामेंट के जरिए आईसीसी खिताबी सूखा खत्म करने का मौका होगा.
टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज की योजना
टीमों ने आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) की तैयारी के लिए आपसी सहमति से त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करने का फैसला किया है. 2026 में महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) से पहले इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा, वहीं आयरलैंड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का स्वागत करेगा. इसी तरह, श्रीलंका और वेस्टइंडीज 2027 और 2028 में त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेंगे, जिससे आगामी टूर्नामेंट की तैयारियों को और मजबूती मिलेगी.