Nitin Gadkari on Caste’s Politics: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने जातिवाद और छूआछूत पर बोलते हुए कहा कि,जो करेगा जाति की बात,उसको कसके मारुंगा लात…गोवा के तलेगांवो में बीजेपी गोवा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि,महाराष्ट्र में जातिवाद का काफी झगड़ा है.केंद्रीय मंत्री ने कहा,कोई भी व्यक्ति जाति से बड़ा नहीं है,गुणों से बड़ा है.इस समाज में छूआछूत,अस्पृश्यता,जातिवाद समाप्त होना चाहिए।
Read More: Kundarki by-election की सुगबुगाहट; भाजपा, सपा और बसपा में सियासी मंथन तेज
जातिवाद राजनीति के विरोध में खुलकर बोले केंद्रीय मंत्री

नितिन गडकरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने लगातार मतदाताओं का भरोसा जीता है.पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सलाह देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,जो गलती कांग्रेस पार्टी ने की उसको न दोहराएं जिस वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है उससे सीख लें अगर हम भी कांग्रेस की तरह काम करते रहेंगे तो कांग्रेस का सत्ता से बाहर जाने का कोई फायदा नहीं और हमारा सत्ता में आने का भी कोई फायदा नहीं है।
नितिन गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताते हुए कहा,मैंने तय किया है कि….मैं जातिवाद की राजनीति का समर्थन नहीं करुंगा मैंने लोगों से कहा है कि,मैं जात-पात की राजनीति में नहीं उलझूंगा….नितिन गडकरी ने चेतावनी दी…..‘जो करेगा जाति की बात,उसे पड़ेगी कसकर लात।गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि,किसी भी व्यक्ति को उसके कामों की वजह से जाना जाता है ना कि जाति से।
बैठक में गोवा के CM भी रहे मौजूद

आपको बता दें कि,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा के पणजी में भाजपा नेताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.इस बैठक में गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद तनावड़े और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे.अपने 40 मिनट के संबोधन में नितिन गडकरी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के ‘भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है’ वाले बयान को भी याद किया.भाजपा नेता ने कहा…..आडवाणी जी कहते थे कि भाजपा अलग सोच वाली पार्टी है,हम जानते हैं कि हम दूसरे दलों से कितने अलग हैं।
Read More: संविधान हत्या दिवस पर सियासत गरम, कांग्रेस नेता JaiRam Ramesh बोले- “4 जून को मोदीमुक्ति दिवस”
मैं आरएसएस वाला हूं-नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 फीसदी मुसलमान हैं.मैंने उनको पहले ही कहा है मैं आरएसएस वाला हूं,मैं हाफ चड्ढी वाला हूं…किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि,बाद में पछताना ना पड़े.जो वोट देगा मैं उसका काम करुंगा और जो वोट नहीं देगा मैं उसका भी काम करुंगा।
Read More: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने की NOK नीति में संशोधन की मांग