Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति गलियारों में बयानबाजी और नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. अभी तक कांग्रेस के नेताओं की पार्टी छोड़ने की होड़ थी,अब इसी कड़ी में भाजपा भी शामिल हो गई है. हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा का साथ छोड़ उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
Read More: ‘आजमगढ़ आज विकास का नया अध्याय लिख रहा’PM Modi की यूपी से हुंकार
खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस में हुए शामिल..
जहां एक ओर पार्टियां चुनाव की तैयारियां कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला जारी है. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए है. इससे पहले उन्होंने भाजपा से रिजाइन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी थी. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी (भाजपा) के साथ ही पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे हिसार के सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर दिया.
बृजेंद्र सिंह ने खड़गे से की मुलाकात
बृजेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया. अब अगर बात करें हरियाणा की लोकसभा सीट की, तो वहां पर कुल 10 सीटें है.
साल 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो भाजपा ने सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हिसार से भाजपा के कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह 314068 वोटों से चुनाव जीते थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में नौकरशाह से नेता बने बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और भव्य बिश्नोई जो उस समय कांग्रेस के साथ थे उन्हें हराकर हिसार लोकसभा सीट जीती थी.
Read more: लालू के करीबी Subhash Yadav ईडी की गिरफ्त में,छापेमारी में 2 करोड़ कैश जब्त