Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान हो गए है. पहल चरण के मतदान में 64 फीसदी वोटिंग हुई. ऐसा कहा जा रहा है वोटरों में सरकार के प्रति उत्साह नहीं है,उदासीनता है. कम मतदान होने की वजह से सभी दलों में खलबली मची हुई है. खासतौर पर विरोधी खेमे को नुकासान बताया जा रहा है. दूसरे तरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने समर्थकों को सतर्क करना शुरु कर दिया है. इस सब के बीच यूपी के राजनीति की में हर रोज कुछ न कुछ नया सुनने को मिल रहा है. भाजपा सांसद के इन दिनों सुर काफी ज्यादा नरम दिखाई दे रहे है.
Read More: Rajasthan Royals ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया,यशस्वी ने ठोका शतक
BJP ने अभी तक नहीं दिया टिकट
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों की सूची जारी की है,लेकिन उन सभी सूचियों में बृजभूषण शरण सिंह का नाम नहीं है. पार्टी ने अभी तक उनके टिकट का एलान नहीं किया है. अभी तक लोकसभा चुनाव का टिकट ना मिलने को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि, मेरे टिकट की घोषणा नहीं होना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है. वहीं उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरा टिकट आपकी वजह से नहीं हो रहा है.
कुंवर आनंद विक्रम सिंह के परिजनों से मुलाक़ात की
बताते चले कि यूपी के कैसरगंज के बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को दिल्ली से अयोध्या होते हुए गोंडा पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के चचेरे भाई कुंवर आनंद विक्रम सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और टिकट मिलने में देरी के सवाल पर भी जवाब दिया.
Read More: कन्नौज से अखिलेश ने भतीजे तेज प्रताप को दिया टिकट,बलिया से किस पर जताया भरोसा?
टिकट कटने के सवाल क्या बोले बृजभूषण शरण
मीडिया ने जब बृजभूषण शरण से टिकट कटने पर सवाल किया,तो इस पर उन्होंने कहा कि, ये आप लोगों का विषय नहीं है मेरा विषय है. हम भारतीय जनता पार्टी से बड़े तो नहीं हैं. हो सकता है कि इसके पीछे पार्टी की कोई रणनीति हो अगर अभी तक हमारी लिस्ट में नाम नहीं है तो हमारी चिंता है आपकी चिंता नहीं है आप लोग परेशान होने की जरुरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव हुए सब अपनी-अपनी बात रखते हैं राहुल गांधी भी रख रहे हैं. बीजेपी सांसद इन दिनों मुस्लिमों से भी मुलाकात कर रहे हैं इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी धर्म या मजहब का राजनीति नहीं की है.
‘हर बात को राजनीति से जोड़कर के मत देखिए’
इसी कड़ी में आगे भाजपा सांसद ने कहा कि, मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो साल 1989 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी और स्वर्गीय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी ने सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी कराई थी. उन्होंने कहा- मैं एक ऐसा आदमी हूं कि सीबीआई ने विवादित ढांचा गिराने जाने के बाद सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी की थी. उस समय भी मैं मुसलमान के यहां जाता था और मुलायम सिंह जी जब तक जिंदा रहे तब तक मेरा और उनका बहुत अच्छा संबंध रहा. हर बात को राजनीति से जोड़कर के मत देखिए.