Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में एक बड़े सियासी उलटफेर के बाद सीएम नीतीश ने एनडीए के साथ हाथ मिलाकर फिर से सरकार बनाई. नई सरकार बनाने के बाद अब वो दिल्ली दौरे पर है. बीते दिन उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी, उसके बाद आज उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है. आडवाणी से मुलाकात के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
read more: Rajasthan की भजन लाल सरकार ने खोला खजाना,वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में किया बड़ा ऐलान
मीडिया से बातचीत में क्या बोले सीएम नीतीश
आपको बता दे कि सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “मेरा उनसे (लालकृष्ण आडवाणी) पुराना रिश्ता है. जब इसकी (भारत रत्न) घोषणा की गई तो मैंने उन्हें बधाई दी थी. आज उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई.” दरअसल नीतीश कुमार बीते बुधवार को ही दिल्ली दौरे पर गए थे. यहां नीतीश कुमार ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से भी नीतीश कुमार मिले थे. नीतीश कुमार ने मुलाकात के बाद अगले दिन आज गुरुवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है.
पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा गया था
हाल ही के बीते दिनों में बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न से नवाजा गया था. कर्पूरी ठाकुर को बिहार के सामाजिक न्याय का मसीहा माना जाता है. कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की ओर से इसकी घोषणा की गई थी. कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री, एक बार उप मुख्यमंत्री और बिहार के शिक्षा मंत्री रहे हैं. वे कुछ समय के लिए समस्तीपुर से सांसद भी रहे थे.
आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने पर सीएम नीतीश ने की खूब तारीफ
जिसके बाद अब बीते दिनों लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा के दिन ही सीएम नीतीश कुमार ने खूब तारीफ की थी. कहा था, “लालकृष्ण आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया. आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं.”
read more: लोकसभा चुनाव से पहले Congress को एक और बड़ा झटका,बाबा सिद्दीक़ी ने छोड़ी पार्टी..