Atishi Press Conference: आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बीते दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था,जहां से अदालत ने सीएम केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट पेशी के दौरान जाते समय केजरीवाल ने कहा था कि ‘पीएम जो कर रहे है वो ठीक नहीं कर रहे है’. बता दे कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से 15 दिनों के लिए सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिस पर अदालत ने मुहर लगाई.
read more: Chitrakoot में बड़ा हादसा,डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर,5 लोगों की मौत
केजरीवाल ने पूछताछ में किसका नाम लिया ?

बीते दिन कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी के वकील कोर्ट जिस समय दलील पेश कर रहे थे उस समय वहां पर केजरीवाल भी मौजूद थे. ईडी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर, Atishi और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे, तो इस दौरान केजरीवाल चुप रहे. यह पहली बार है जब उन्होंने कोर्ट में दो मंत्रियों का नाम लिया.इसको लेकर अब सियासत शुरु हो गई है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कसा तंज

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…अपने लिए कट्टर ईमानदार शब्द का इस्तेमाल करने वाले अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल भेज दिए गए, भाजपा ने उन्हें नहीं भेजा, कोर्ट ने भेजा है… कट्टर ईमानदार होकर वे अपना मोबाइल नहीं दे सके और जो मोबाइल उन्होंने दिया उसका पासवर्ड उन्हें याद नहीं है… जब कोर्ट में इनके द्वारा ED को गुमराह करने और असहयोगात्मक व्यवहार की बात आई तो इन्होंने कहा कि विजय नायर, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के संपर्क में थे… हमने 2 दिन पहले जो कहा था कि AAP में शायद अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है इसका अरविंद केजरीवाल ने खुलासा कर दिया। आतिशी और सौरभ भारद्वाज शायद पद नहीं छोड़ना चाह रहे हैं और अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं इसलिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज का किंगपिन ने नाम ले लिया।”
read more: UP में नए मोर्चे का ऐलान!साथ आए Pallavi Patel-असदुद्दीन ओवैसी,BJP या सपा किसको लगेगी सेंध?
Atishi ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप
आप और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आज एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए है. आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए इस बात का दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरे बहुत निजी करीबी व्यक्ति के माध्यम से पार्टी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है. आतिशी ने कहा, “मुझे कहा गया है या तो बीजेपी ज्वाइन करके अपना राजनीतिक कैरियर बचा लूं या अगर पार्टी ज्वाइन नहीं की तो आने वाले एक महीने में ईडी की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मेरे करीबी व्यक्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को कुचलना है.”
‘आम आदमी पार्टी टूट कर बिखर जाएगी’

दिल्ल की मंत्री ने कहा कि पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करके जेल में डाला. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं. अब बीजेपी का यह इरादा है कि आने वाले दो महीने में आम आदमी पार्टी के चार और नेताओं को गिरफ्तार करने वाले हैं. वह मुझे गिरफ्तार करेंगे सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे. उनको लगता था अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट कर बिखर जाएगी.
BJP की प्रतिक्रिया आई सामने
आतिशी ने यह भी कहा कि रविवार की रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के टॉप 4 लीडर को गिरफ्तार करना काफी नहीं था, अब आने वाले समय में अगले बड़े चार नेताओं को जेल में डाला जाएगा. उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि आने वाले दिनों में मेरे घर, मेरे रिश्तेदारों और करीबियों के घर पर रेड होगी. हम अरविंद केजरीवाल की सिपाही हैं, बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है.”इस बीच आतिशी के आरोपों पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सनसनी फैलाना चाहती है. बीजेपी के ओर से इस तरह के आरोपों को नकारा गया है.
read more: ‘नया महाभारत शुरू हो गया,चक्रव्यूह में घेरने की साजिश रची गई’ऐसा क्यों बोले Pappu Yadav?