Delhi: राजधानी दिल्ली में साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित एक स्कूल को गुरूवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया जिसके बाद स्कूल में इससे हड़कंप मच गया.सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और तुरंत स्कूल को खाली कराया….इसके बाद पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया.हालांकि छानबीन के बाद भी स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध विस्फोटक नहीं मिला…हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी इससे पहले भी दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके हैं।
Read More: Ayodhya Rape Case पर छिड़ी सियासत! अखिलेश यादव ने की DNA टेस्ट की मांग.. तो मायावती ने पूछा ये सवाल…
गुरुवार रात में भेजा था ईमेल
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि,उन्हें सूचना मिली थी ग्रेटर कैलाश-1 की कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है….उन्होंने आगे बताया कि,अज्ञात आरोपित ने गुरुवार रात करीब 8.24 बजे स्कूल को ई-मेल भेजा था जिसमें लिखा था कि,स्कूल परिसर में बम रखा गया है स्कूल प्रबंधन ने जब सुबह ये ई-मेल देखा तो पूरे स्कूल समेत इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड तुरंत स्कूल पहुंच गए…सुरक्षा के लिए बच्चों और स्टाफ को स्कूल से बाहर निकाल कर सबसे पहले स्कूल को खाली कराया गया.करीब एक घंटे तक स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया पर पुलिस को स्कूल के अंदर बम या कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला।
Read More: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस,एकसाथ 5 PCS अफसरों के हुए तबादले संगीता पांडेय Lucknow की नई SDM
स्कूल नहीं जाना चाहता था इस लिए भेजा धमकी भरा मैसेज
पुलिस ने बताया कि,स्कूल को ये ईमेल स्कूल के ही एक 14 वर्षीय छात्र ने भेजा था पुलिस ने जब बच्चे से वजह पूछी तो उसने बताया कि,वो स्कूल नहीं जाना चाहता था इसलिए छुट्टी पाने के लिए ऐसा काम किया.इतना ही नहीं झूठ को सच बताने के लिए उसने अपने स्कूल के अलावा एक-दो और स्कूलों का भी नाम जोड़ दिया….अब पुलिस आगे की जानकारी जुटाने में लगी है.समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने धमकी भरा ई-मेल देखते ही पुलिस की मदद से 10 मिनट में स्कूल को खाली करा दिया था.उन्होंने बताया कि,हमें गुरुवार देर रात एक ई-मेल मिला था जिसमें स्कूल में बम धमाका करने की धमकी दी गयी थी….स्कूल की प्रिंसिपल ने समय पर पहुंच कर छानबीन व मदद करने के लिए पुलिस का आभार जताया उनका कहना है कि,इस स्थिति में बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी धैर्य से काम लिया।
Read More: Maharashtra में राजनीतिक हलचल तेज…शरद पवार ने की सीएम शिंदे से की मुलाकात