संवाददाता- praveen mishra
गाजीपुर: इंदिरा नगर जल निगम कॉलोनी स्थित एक मकान में वन विभाग में तैनात क्लर्क के 35 साल के बेटे अमित ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस की जांच में मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अमित ने लिखा है कि ’मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं मेरे मरने के बाद बच्चों का ख्याल रखिएगा मेरे इस मौत का खुद ही जिम्मेदार हूं’। घटना के बाद गाजीपुर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रोजाना की तरह घर से अपने ड्यूटी पर चले गए।
पुलिस के मुताबिक, अमित इंदिरा नगर के जल निगम कॉलोनी स्थित मकान में अपने पिता के साथ रहता था। उनके पिता वन विभाग में बतौर क्लर्क पोस्टेड है। रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे घर से अपने ड्यूटी पर चले गए। इस दौरान घर में अमित अकेला था। रात करीब 9 बजे से उसके पिता घर पर आया था। अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अमित अपने कमरे में पंखे पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था। बरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाजीपुर स्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अमित शादीशुदा है, और उसका परिवार गांव में रहता है, जबकि वह खुद अपने पिता के साथ रहता था।