Hurun International: देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में उत्तर प्रदेश अपना बड़ा योगदान दे रहा है उत्तर प्रदेश देश के बाकी राज्यों की तुलना में निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है इसका कारण है यहां सीएम योगी के कार्यकाल में सुधरी कानून व्यवस्था तेजी से बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट। उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है यहां युवा उद्यमी कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे रहे हैं जिससे देश ही नहीं दुनिया में अब उत्तर प्रदेश की अलग पहचान बन रही है।
हुरुन इंटरनेशनल ने जारी की सफल युवा उद्यमियों की लिस्ट
हुरून इंटरनेशनल ने देश के ऐसे सफल युवा उद्यमियों की लिस्ट जारी की है जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है इस लिस्ट में पहली बार उत्तर प्रदेश को टॉप 5 में जगह मिली है 35 साल से कम उम्र वाले 12 उद्यमियों के साथ लिस्ट में यूपी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। हुरुन इंडिया की 35 साल से कम उम्र वाले युवा उद्यमियों की जारी लिस्ट में रिलायंस ग्रुप से जुड़े ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के अलावा ‘मामा अर्थ’ की फाउंडर गजल अलग,फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे का नाम भी शामिल है।
लिस्ट में शेयरचैट के फाउंडर अंकुश सचदेवा रहे टॉप पर
हुरुन इंडिया सफल युवा उद्यमियों की लिस्ट में शेयरचैट के फाउंडर अंकुश सचदेवा टॉप पर रहे हैं इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह सबसे युवा उद्यमी हैं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्मार्टवर्क्स के नीतिश शारदा रहे हैं। हुरून इंटरनेशनल की तरफ से जारी लिस्ट में 35 साल से कम जिन युवा उद्यमियों को स्थान मिला है, उनमें गाजियाबाद, नोएडा के अलावा आगरा, कानपुर, लखनऊ, बरेली और अमेठी के युवा उद्यमी शामिल हैं। लिस्ट में पहले स्थान पर महाराष्ट्र के 33, दूसरे पर कर्नाटक के 30 और तीसरे पर दिल्ली के 21 उद्यमियों ने कब्जा जमाया है।
टॉप 5 में पहली बार शामिल हुआ उत्तर प्रदेश
लिस्ट में तेलंगाना 9 उद्यमियों के साथ 5वें और गुजरात 7 उद्यमियों के साथ छठे स्थान पर रहा है। जबकि लिस्ट में उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर रहा जहां 12 उद्यमियों ने अपने दम पर हजारों करोड़ की कंपनी खड़ी की है यूपी में सबसे ज्यादा उद्यमी नोएडा, आगरा और गाजियाबाद के हैं इन दोनों शहरों से 3-3 युवा उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है उद्यमियों में लखनऊ के युवा उद्यमी अंशुमान सिंह भी शामिल हैं स्केलर एकेडमी के संचालक अंशुमान सिंह ने लखनऊ शहर का नाम रोशन किया है।
सबसे अधिक युवाओं ने आईआईटी से ग्रहण की शिक्षा
स्टार्टअप शुरु कर हजारों करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले इन युवा उद्यमियों में 50 युवा ऐसे हैं जिन्होंने आईआईटी से शिक्षा ग्रहण की है सबसे अधिक 13 उद्यमी आईआईटी मद्रास के,11 युवा सफल उद्यमी बॉम्बे आईआईटी और 10-10 उद्यमी दिल्ली और खड़गपुर आईआईटी के हैं।गौर करने वाली बात है कि,इस लिस्ट में शामिल देशभर के 150 युवा उद्यमियों में से 123 उद्यमी ऐसे हैं जो अपनी पहली पीढ़ी के सफल कारोबारी हैं।
लखनऊ के अंशुमान सिंह ने बढ़ाया शहर का गौरव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अंशुमान सिंह लिस्ट में यूपी से पहले नंबर पर हैं जिन्होंने स्केलर एकेडमी की शुरुआत की इसके अलावा हिमेश सिंह अन एकेडमी आगरा,सिद्धार्थ विज बिजनिस आगरा, अलख पांडेय फिजिक्स वाला नोएडा, मुकुल रस्तोगी क्लास प्लस गाजियाबाद, सिद्धार्थ सिक्का बैटरी स्मार्ट गाजियाबाद, प्रशांत सचान एप्सफॉरभारत अमेठी, आयुष चौधरी स्क्रूट ऑटोमेशन नोएडा, राघव चंद्रा अर्बन कंपनी कानपुर, माधव भगत स्पॉट ड्राफ्ट आगरा, दीपांशु अरोड़ा टॉडल बरेली, गौरव शर्मा सा एस लैब्स गाजियाबाद के नाम शामिल हैं।