लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: दुबग्गा के सैदपुर में बुधवार को पड़ोसियों ने घर में घुसकर 10वीं छात्रा की पिटाई कर दी। दो बार मारपीट से आहत छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख परिजन अस्पताल ले गए। इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पिता की तहरीर पर दुबग्गा पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपित मौके से भाग निकले…

सैदपुर निवासी पीड़ित पिता के मुताबिक वह पेशे से राजगीर के मुताबिक पड़ोसी सुशील से उनका विवाद चल रहा था। सुबह सुशील व उसकी पत्नी और मां ने किसी बात को लेकर उनकी बेटी की पिटाई कर दी। बातचीत के बाद आपस में समझौता हो गया। दोपहर में वह कपड़े सिलवाने दुकान चले गए। घर पर पत्नी और बेटी थी। आरोप है कि दोपहर 12 बजे सुशील उसकी पत्नी और मां गालियां देते हुए घर में घुस आईं। बेटी ने विरोध किया तो उसे तीनों ने मिलकर पीटा। शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा के मुताबिक तहरीर पर सुशील व उसकी पत्नी और मां के खिलाफ पिटाई कर प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।