Sandeshkhali:संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदेश की ममता सरकार पर हमलावर है.बीते कई दिनों से संदेशखाली पूरे देश में काफी ज्यादा चर्चा में है जहां महिलाओं का आरोप है कि,टीएमसी नेता और उनके गुण्डे आए दिन वहां की महिलाओं के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम देते रहे हैं.टीएमसी नेता शाहजहां शेख को इस पूरे मामले का सरगना बताया जा रहा है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
Read More:मार्च के पहले हफ्ते में BJP जारी करेगी पहली लिस्ट!Congress ने भी यूपी में तय किए उम्मीदवार
बीजेपी अध्यक्ष को पुलिस ने किया अरेस्ट
इस बीच शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.शाहजहां शेख की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली पुलिस स्टेशन के बाहर सुकांत मजूमदार अपने समर्थकों के साथ बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे.वहां करीब वो डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन करते रहे,इस दौरान पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी थी लेकिन सुकांत मजूमदार के वहां से ना हटने की वजह से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
सुकांत मजूमदार पुलिस की गिरफ्त में होते हुए इस दौरान मीडिया कर्मियों को देखकर ये कहते सुने गए…देखो पुलिस वाले मुझे कैसे धक्का दे रहे हैं,घसीट रहे हैं..देखिए मुझे कैसे गिरफ्तार कर रहे हैं….इस बीच संदेशखाली थाने की पुलिस सुकांत मजूमदार को ई रिक्शे पर बैठाकर धमाखली घाट ले गई जहां पहले से भारी पुलिस बल,कॉम्बैट फोर्स और आरएएफ के जवान तैनात हैं।
Read More:आंदोलन के दौरान मारे गए किसान की आर्थिक मदद के लिए आगे आए Bhagwant Mann
शाहजहां शेख के करीबी के घर ED की दबिश
आपको यहां बता दें कि,संदेशखाली घटना का मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है हालांकि पुलिस की ओर से उसके करीबियों के घर पर लगातार दबिश दी जा रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है.ईडी की टीम आज ने आज उसके करीबी पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता के घर पर छापेमारी की है.हावड़ा के हलदार निवासी पार्थ पेशे से मछली व्यवसाई है जिसके आवास पर कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के अधिकारियों ने आज छापेमारी की है।
Read More:ED ने शाहजहां शेख पर दर्ज किया केस,6 ठिकानों पर छापेमारी जारी
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंची संदेशखाली
वहीं संदेशखाली घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के बाद आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम भी यहां पहुंची.टीम में शामिल 5 सदस्य संदेशखाली की दो जगहों का दौरा करेंगे और लोगों से बातचीत कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसके बाद ये रिपोर्ट उनकी ओर से गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी।