गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
- मजदूरों की थी झुग्गियों, खुले आसमान के नीचे बितानी होगी रात
गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र इलाके में मजदूरों की झुग्गियों मे आग लग गई। आग किस कारण लगी इसका पता भी नहीं चल पाया है। पहले लोगों ने खुद उसके बाद दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। झुग्गी जलने से इसमें रहने वाले परिवारों को अब खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ेगी।
read more: गली में समान बेचने से शुरु किया सफर, स्कूटर पर बेचा नमकीन, सुब्रत रॉय ने कहा अलविदा
इलाके में निर्माण कार्य चल रहा
गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर निर्माण कार्य के पास ही निर्माण में लगें मजदूरों ने अपनी झुग्गियां बना रखी है। बुधवार दोपहर तकरीबन 2:00 बजे पहले एक झुग्गी में अचानक आग लग गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने कई अन्य झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। पहले लोगों ने खुद पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
दमकल विभाग को दी सूचना
आग के चलते आसमान भी काला हो गया। इसी दौरान दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चीफ फायर ऑफीसर गाजियाबाद राहुल पाल के मुताबिक आग बुझा दी गई है। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है ।वही आपको बताते चलें कि इस मौसम में भी लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है। ऐसे में सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। वही जिनकी झुंगिया जली है उन परिवारों को दस्तक दे चुकी ठंड में आसमान के नीचे रात गुजारनी होगी।