Google Lens: गूगल सर्च का इस्तेमाल आजकल हर दूसरा इंटरनेट यूजर करता है. किसी भी छोटी या बड़ी जानकारी के बारें में कुछ जानना हो,तो यूजर फट से गूगल खोल कर सर्च करते है. इंटरनेट यूजर्स के लिए गूगल बहुत ही काम की चीज है. बच्चों को असाइमेंट करना हो या फिर किसी को किसी सवाल का जवाब चाहिए, तो यूजर् गूगल का सहारा लेते है.गूगल के होने की वजह से लोगों का समय भी बचता है और घर बैठे आसानी से काम भी कर सकते है.
Read More: पीड़िता स्पेनिश महिला ने वारदात की आपबीती सुनाई,कहा- ढाई घंटे तक मेरे साथ की दरिंदगी
इमेज के जरिए करें सर्च
आपको बता दे कि कई लोगों को बस यही पता होगा कि गूगल पर टेक्स्ट के जरिए ही सर्च किया जाता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टेक्स्ट के अलावा आप इमेज के जरिए भी डिटेल्स को सर्च कर सकते है. दरअसल, हम गूगल लेंस की बात कर रहे है. इसके इस्तेमाल से किसी इमेज को लेकर डिटेल जानकारियां पाई जा सकती हैं. गूगल लेंस का इस्तेमाल कर एक पिक्चर क्लिक करते हैं तो उस इमेज से जुड़ी सारी जानकारियां स्क्रीन पर नजर आती हैं.
टेक्स्ट को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता
इसको आसानी से समझने के लिए आपको बता दे कि किसी ब्रांड का लोगो नजर आने पर एक पिक्चर के जरिए इसकी पहचान की जा सकती है. इसी तरह दूसरी भाषा में लिखे टेक्ट्स को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है.अच्छी बात ये है कि आप गूगल लेंस का इस्तेमाल पीसी और फोन दोनों डिवाइस पर कर सकते हैं. पीसी में गूगल लेंस का इस्तेमाल गूगल क्रोम के साथ किया जा सकता है। इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं-
पीसी में इस करें इस्तेमाल
सबसे पहले क्रोम में किसी इमेज को ओपन करना होगा.
अब राइट क्लिक के साथ Search image with Google ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब पीसी पर राइट साइड में एक मिनी विंडो ओपन हो जाएगी।
इस विंडो को एक्सपैंड बटन से बड़ा किया जा सकता है.
अब इमेज को लेकर जो भी जानकारियां चेक करना चाहते हैं कर सकते हैं.
फोन में इस तरह करें इस्तेमाल
- फोन में गूगल लेंस को गूगल सर्च के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है-
- इसके लिए सबसे पहले फोन में गूगल सर्च पर आना होगा।
- अब सर्च बटन के राइट साइड पर माइक्रोफोन के साथ कैमरा नजर आता है।
- दरअसल, यह कैमरा आइकन ही गूगल लेंस है।
- इस कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही कैमरा आइकन पर क्लिक करते हैं कैमरा ऑन हो जाएगा।
- अब किसी भी इमेज को क्लिक कर उस इमेज से जुड़ी जानकारियां पा सकते हैं।
Read More: ‘TRS,BRS और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे’तेलंगाना में PM Modi ने भरी हुंकार